गुजरात के वडोदरा नगर निगम के उपमहापौर व प्रतिनिधि मंडल ने देखा इंदौर का सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट
इंदौर। स्वच्छता में छटी बार नंबर वन इंदौर शहर की स्वच्छता एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को देखने के लिए देश के विभिन्न प्रदेश/शहर के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी आ रहे है, इसी क्रम में वडोदरा नगर निगम के उप महापौर श्रीमती नंदबेन जोशी, स्थायी समिति के सदस्य डॉ. शीतल मिस्त्री, श्री मनोज पटेल, श्री अजीत दाधीच, श्रीमती स्नेहल पटेल, श्रीमती रश्मिका वाघेला, श्री रंग आयरे और पार्षद श्री आशीष जोशी, श्री घनश्याम पटेल और नगरपालिका सचिव श्री चिंतन देसाई और कार्यकारी अभियंता श्री धर्मेश राणा और श्री कश्यप शाह; वार्ड अधिकारी श्री रितेश सोलंकी के 13 सदस्सीय दल द्वारा आज इंदौर के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट के तहत शहर के विभिन्न स्थानो का अवलोकन किया गया।
इसके साथ ही वडोदरा उपमहापौर व 13 सदस्यीय दल द्वारा महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा महापौर सभाकक्ष में सौजन्य भेंट की गई। इस अवसर पर महापौर श्री भार्गव द्वारा देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आने पर सभी का स्वागत करते हुए, इंदौर के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट व विगत दिनो जारी किये गये ग्रीन बाण्ड के बारे में जानकारी दी गई।
स्वच्छता अभियान अदभुत
इस पर वडोदरा उपमहापौर श्रीमती नंदबेन जोशी ने कहा कि इंदौर के स्वच्छता अभियान के बारे में हम विगत कई वर्षो से सुन रहे थे, किंतु आज हमने इंदौर के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट को देखा और मेरे परिचित जो कि इंदौर में निवासरत है उन्होने मुझे बताया कि इंदौर पर रंगपंचमी पर निकलने वाले गैर समारोह के दौरान लाखो की संख्या में जहां पब्लिक मौजूद होकर एकसाथ गैर का आनंद ले रही थी, उसी गैर की समाप्ति के ठीक 1 घंटे के अंदर ही पुरे गैर मार्ग में स्वच्छता अभियान चलाकर पुन: साफ व स्वच्छ कर दिया गया, यह सुन कर आश्यर्च चकित हुए कि जहां पर कुछ देर पहले इतनी जनता थी और कचरा व गंदगी फैली हुई थी, वहां पर इतने कम समय अभियान चलाकर इंदौर नगर निगम ने यह कर दिखाया कि ऐसे ही इंदौर स्वच्छता में नंबर वन शहर नही है, इंदौर का स्वच्छता अभियान अदभुत है।
इंदौर
बड़ोदरा की डिप्टी मेयर बोली इंदौर अद्भूत शहर है
- 21 Mar 2023