Highlights

इंदौर

बड़े ही भाव विभोर हो विदा हुए अपने साथियों से, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी

  • 01 Feb 2023

इंदौर। पुलिस में अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले इंदौर पुलिस के 7 पुलिस अधिकारियों का विदाई समारोह, आज  दिनांक 31.01.23 को  रीगल चौराहे स्थित पुलिस कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अति. पुलिस उपायुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) व उपस्थित अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों का शाल, श्रीफल, मोमेंटो व पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत करते हुए,  उन्होने जो पुलिस विभाग में अपनी अभिन्न सेवाएं दी गयी है, उसके लिये धन्यवाद दिया गया तथा उनके भविष्य के लिये मंगल कामना की गयी। इस अवसर पर अति. पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) श्री राजेश हिंगणकर  ने कहा कि आप सभी ने अनुशासित पुलिस विभाग में चुनौतीपूर्ण ड्यूटी करते हुए अपने जीवन का अमूल्य समय देकर जनता की सेवा की है, अब आपको स्वयं व अपने परिवार को समय देने की बारी है।  सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, जीवन की इस नई पारी को अपने परिवार के साथ खूब हंसी खुशी के साथ, रचनात्मकता के साथ गुजारें।  उपस्थित सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा भी अपनी सेवाओं के दौरान के अपने खट्टे-मीठे पलों कों सभी के साथ साझा किया गया साथ ही उनके परिजनों ने भी सेवानिवृत्त अधिकारियों की पुलिस की ड्यूटी के दौरान के पारिवारिक अनुभव  के यादगार पलों को बताया। अंत में सेवानिवृत्त अधिकारियों ने अपने साथियों से मिलकर बड़े ही भाव विभोर हो विदाई ली।