Highlights

जबलपुर

बर्खास्त जवान निकला पिता का कातिल

  • 29 Jun 2021

जबलपुर। ये रिश्तों का कत्ल था। 40 वर्षीय एएसफ का बर्खास्त जवान ही 70 वर्षीय पिता का कातिल निकला। रायफल चोरी प्रकरण में एसएएफ से बर्खास्त आरोपी बहाली के लिए पिता से 50 हजार रुपए मांग रहा था। उसकी शराब पीने व जुआ के लत से परेशान पिता ने पैसे देने से मना करते हुए सार्वजनिक रूप से बेइज्जत कर दिया। िपता की यही बात नागवार गुजरी और उसने आधी रात बाद पिता की बेरहमी से हत्या कर दी।
पुलिस ने सोमवार 28 जून को इस मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठाया। बताया कि 8 जून को हिनौतिया भोई गांव में शिव मंदिर के पास कमरे बनाकर रहने वाले गोपाल मार्को (70) की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उनके गले, चेहरे व सिर पर चाकू के कुल चार वार किए गए थे। इस मामले में बड़े बेटे अशोक मार्को ने हत्या का प्रकरण दर्ज कराया। गोपाल मार्को के जनेऊ से चाबी और पेटी से कुछ पैसे गायब थे। गोपाल वीकल फैक्ट्री से रिटायर्ड थे और 18 हजार 500 रुपए पेंशन भी मिलते थे। रिटायर्ड होने के बाद घर से 100 मीटर दूरी पर बने पारिवारिक शंकर जी के मंदिर के पास 2 कमरे का कच्चा मकान बनाकर रहते थे। पत्नि और तीनों बेटे गांव में रहते हैं।
अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने में उलझी रही पुलिस
शिव मंदिर में देर रात गांजा पीने वालों की बैठक होती है। पूर्व में गोपाल मार्कों के कमरे में चोरी भी हुई थी। पहले यही अंदेशा व्यक्त किया गया कि यह कत्ल चोरी की नीयत से घुसे आरोपियों ने किया होगा। पुलिस ने मंदिर में उठने-बैठने से लेकर गांव के एक-एक व्यक्ति से पूछताछ की। इसके बाद परिवार के सदस्यों के बयान लेने शुरू किए।
हत्या की वारदात से दो दिन पहले 50 हजार रुपए मांगे थे पिता से
गोपाल के बड़े बेटे अशोक से ये भी जानकारी मिली की वारदात से दो दिन पहले उसके छोटे भाई कमलेश का पिता से विवाद हुआ था। दरअसल कमलेश ने पिता से 50 हजार रुपए मांगे कि उसे भोपाल में किसी को देना है, जिससे वह एसएएफ की नौकरी फिर से पा लेगा। इसके पूर्व वह इसी काम के लिए 30 हजार रुपए ले चुका था, लेकिन इस रकम को शराब पीने और जुआ खेलने में उड़ा दिया था। यही कारण था कि गोपाल ने उसे मना कर दिया और परिवार के लोगों के साथ बेइज्ज्त भी किया था। पूछताछ में ये भी बात सामने आई कि 2019 में उसने पिता पर कुल्हाड़ी से मारने की कोशिश की थी, लेकिन तब गांव वालों ने बीच-बचाव किया था।