Highlights

इंदौर

बरसात का पानी को बना रहे पोखर

  • 28 Apr 2022

इंदौर। नगर निगम द्वारा बारिश के जल को सहेजने के लिए वृहद स्तर पर कार्य किया जा रहा है। जल संरक्षण अभियान के तहत शहर में कुएं व बावड़ी का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इसके अलावा छोटे पोखर का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा पुराने तालाबों का गहरीकरण कर प्राकृतिक रूप से उपलब्ध स्थलों पर नए तालाब बनाने की कवायद की जा रही है। इसके साथ ही प्राकृतिक रूप से ऐसे स्थल जहां पर वर्षा का पानी रोका जा सकता है, नए तालाब बनाए जा सकते हैं, उसके लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।
आयुक्त पाल ने बुधवार को वाटर रिचार्जिंग हेतु बीएसएफ के प्रांगण में अशोक कुमार यादव इंस्पेक्टर जनरल बीएसएफ, भूपेंद्र सिंह सेकंड कमांडेंट, बीएसएफ एवं बिजासन टेकरी क्षेत्र में बीएसएफ कमांडेंट शैलेंद्र मिश्रा ,अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री सुनील गुप्ता तथा अन्य अधिकारियों के साथ बरसात के जल को रोकने तथा वाटर रिचार्जिंग के संबंध में निरीक्षण किया। निगम द्वारा बीएसएफ प्रांगण में तीन बावड़ी एवं छह कुएं का पानी के रिचार्जिंग हेतु जीर्णोद्धार किया जाएगा तथा प्रांगण में तीन से चार स्थानों पर खुदाई के संसाधन लगाकर तालाब बनाए जाएंगे तथा परिसर में मौजूद तालाबों को गहरीकरण किया जाएगा।
इससे बारिश के दौरान एयरपोर्ट के ओर से आने वाले बरसात के जल को सहेजा जा सकेगा। आयुक्त ने बिजासन टेकरी के पीछे स्थित बीएसएफ के ट्रेनिंग सेंटर स्थल का भी निरीक्षण किया गया। यहां पर प्राकृतिक रूप से तीन से चार स्थान ऐसे हैं जिनको तालाब का स्वरूप दिया जा सकता है तथा बरसात का पानी रोका जा सकता है। इन स्थानों पर तालाब बनाने हेतु संसाधन लगाने के निर्देश आयुक्त ने दिए। साथ ही बिजासन मंदिर तालाब में बरसात का पानी जा सके इसके लिए बिजासन टेकरी क्षेत्र में स्टॉर्म वाटर लाइन डालकर तालाब में पानी छोडऩे के निर्देश भी दिए।