Highlights

खेल

बल्लेबाज़ी करने आए शोएब मलिक के जूते में चिपका दिखा फोक

  • 31 Aug 2021

सीपीएल में सेंट किट्स ऐंड नेविस पेट्रियट्स के खिलाफ बल्लेबाज़ी करने आए गुयाना एमेज़ॉन वॉरियर्स के पाकिस्तानी ऑल-राउंडर शोएब मलिक के जूते में प्लास्टिक का कांटे वाला चम्मच (फोक) चिपका हुआ दिखा जिसकी तस्वीरें वायरल हो गई हैं। हालांकि, बाद में इसे हटा दिया गया। एक फैन ने ट्वीट किया, "लगता है यह (चम्मच) लंच ब्रेक से आया है।"