झोपड़पट्टी के बच्चे घर से खाना बनाकर मेले में लाए
इंदौर। दूसरों पर पूरी तरह निर्भर होने से किसी का विकास नहीं हो सकता। इसी बात को ध्यान में रखते हुए क्रांति फाउंडेशन बस्ति के बच्चों को शिक्षित करने के साथ साथ उन्हें सम्मान से जीने के लिए आत्मनिर्भर बनने का काम भी कर रहा है।
बाल दिवस के अवसर पर क्रांति फाउंडेशन द्वारा शांति नगर, मूसाखेड़ी झोपड़पट्टियों में रहने वाले बच्चों के लिए एक दिलचस्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गरीब और कचरा बीनने वाले बच्चों के लिए आनंद बाल मेला लगाया गया। क्रांति फाउंडेशन की डायरेक्टर एवं अभिनेत्री सारिका दीक्षित ने बताया कि बच्चे अपने घरों से तरह तरह का खाने पीने का सामान बनाकर लाए, जैसे नूडल्स, पोहे, पापड़, खिचड़ी, पराठे। कार्यक्रम में आए लोगों ने खाने के आइटम्स को खरीदा और बच्चों का हौसला बढ़ाया। जितने छोटे यह बच्चे थे, खाने के आइटम भी उतनी ही मामूली कीमत पर उपलब्ध थे। बच्चों ने मेहनत की, कुछ पैसे कमाए, और खाने वालों के हिस्से में आया भरपूर स्वाद। इस पूरे आयोजन से बच्चों में उत्साह देखा गया और ्नउनके चेहरे पर अलग ही जोश नजर आ रहा है।
इंदौर
बस्ती के बच्चे भी हो रहे आत्मनिर्भर
- 15 Nov 2022