इंदौर। सुपर कारीडोर पर हुए सड़क हादसे में निगम के ठेकेदार की मौत हो गई। वहीं उसका साथी घायल हो गया। दरअसल दोनों कार से जा रहे थे, तभी रास्ते में यात्री बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी थी।
पुलिस के अनुसार सुपर कॉरिडोर पर बुधवार देर रात एक कार को सूरत-कानपुर बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार नगर निगम के ठेकेदार गौरव साहू की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथी मुकेश साहू गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों सुपर कॉरिडोर से उज्जैन तरफ जा रहे थे। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
यहां दो महिलाओं की मौत
कन्नौद के समीप सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य घायल हो गए। वह तीर्थ यात्रा के बाद भंडारे करने के लिए नर्मदा तट पर जा रहे थे। जानकारी के अननुसार मृतकों के नाम सुगनबाई पति चंपालाल निवासी स्कीम 78 और सीताबाई पति नर्मदा निवासी रतलाम है। घायलों ने बताया कि वह नर्मदा की परिक्रमा पर गए थे। परिक्रमा पूरी होने के बाद भंडारा बाकी था। इसी के चलते वह लोग वापस भंडारा करने के लिए अपने परिवार के लोगों के साथ में नेमावर जा रहे थे। रास्ते में कन्नौद के पास उनके मिनी ट्रक को सामने से आ रहे भूसे से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। घायलों को इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल और फिर एमवायएच भेजा गया, जहां रास्ते में ही सुगनबाई की मौत हो गई है। वहीं सीताबाई ने एमवायएच में इलाज के दौरान मौत हो गई।
इंदौर
बस ने मारी कार को टक्कर, निगम ठेकेदार की मौत
- 02 Jun 2022