रोहतक। शहर के मॉडल स्कूल की बस में विदेशी शराब की बोतल और गिलास में शराब लिए स्कूली छात्रों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। खलबली मचाने वाले यह वीडियो 6 नवंबर के हैं। उस रोज छात्र-छात्राएं सोनीपत घूमने गई थीं। प्राचार्य ने वीडियो की जांच शुरू कराई है। वायरल वीडियो की सत्यता को लेकर अमर उजाला किसी किस्म का कोई दावा नहीं करता। हालांकि, वीडियो में छात्र-छात्राओं से भरी बस के अंदर एक छात्र आयरलैंड में बनी व्हिस्की की बोतल दिखा रहा है। इस बोतल की कीमत 4000 रुपये से अधिक बताई जा रही है। वायरल दूसरे वीडियो में स्कूली ड्रेस में एक छात्र गिलास में शराब लिए दिखता है। वीडियो में चेहरा आते ही वह बस के पीछे की ओर घूम जाता है। इससे उसका चेहरा तो छुप जाता है लेकिन बस में सवार अन्य छात्र व छात्राएं दिखने लगते हैं। सभी बस में बज रहे गाने का आनंद लेते दिखते हैं। छात्र के हाथ में गिलास देखकर कोई प्रतिरोध या प्रतिक्रिया नहीं नजर आती। ड्राइवर के ठीक पीछे की ओर बस के अंदर यह सबकुछ चलता दिखता है लेकिन उन्हें न तो ड्राइवर रोकता है और न ही कोई शिक्षक। मॉडल स्कूल की प्राचार्य डॉ. अरुणा तनेजा बताती हैं कि विद्यार्थियों का दल 6 नवंबर को सोनीपत में जुरासिक पार्क घूमने गया था। जाने से पहले शिक्षकों ने बैग चेक किए थे, तब किसी के पास शराब जैसी चीज नहीं मिली थी। फिर भी, शराब पीने के इस मामले की जांच की जा रही है। प्राचार्य के मुताबिक, भ्रमण पर निकलने से पहले हर बार सुबह बच्चों और उनके बैग की जांच होती है ताकि कोई अनुचित सामग्री लेकर न जा सके। वैसे, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के दौर में बच्चे कुछ भी बना सकते हैं।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
बस में गिलास में शराब लिए स्कूली छात्रों का वीडियो वायरल..
- 12 Nov 2025



