इंदौर। सरवटे बस स्टैंड को नया और आधुनिक बनाया गया है, लेकिन यहां से बसों का संचालन वहीं पुराने ढर्रे पर ही हो रहा है। दरअसल यात्री बसें स्टैंड के बाहर ही खड़ी रहती है। ऐसे में कई बार ट्रेफिक पुलिस सड़क पर पार्किंग को लेकर कार्रवाई करता आई लेकिन लगातार कार्रवाई के बाद भी सरवटे बस स्टैंड के बाहर बसों का जमावड़ा लगा रहता है। सरवटे बस स्टैंड के मुख्य द्वार पर ही बस चालक बसें खड़ी कर रहे हैं, जिससे अन्य बसों की आवाजाही व छोटे वाहनों को लेकर परेशानी आ रही है।
पिछले दिनों इस क्षेत्र में यातायात पुलिस ने लगातार कार्रवाई कर बस चालकों को हिदायत दी थी, लेकिन बावजूद बसों को लेकर स्थिति नहीं सुधर पा रही है। ना केवल सरवटे क्षेत्र में, बल्कि शहरभर में बसों को लेकर कई जगह यही हालात बन रहे हैं। चोइथराम से लेकर सरवटे और झाबुआ टावर वाले क्षेत्र में बसों को लेकर सबसे ज्यादा शिकायतें मिल रही थीं, जहां लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। चोइथराम मंडी चौराहे पर हर दिन कार्रवाई के बावजूद वहां भी यही हालात बन रहे हैं। सरवटे बस स्टैंड के सामने आए दिन बसों का जमावड़ा लगा रहता है। यहां दिनभर अलग-अलग शहरों से बसों का आवागमन होता है। ऐसे में यहां खड़ी बसों के कारण फिर छोटे वाहनों को यहां से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इंदौर
बस स्टैंड नया, ढर्रा पुराना- सड़क पर बसें, ट्राफिस पुलिस की कार्रवाई के बाद भी नहीं सुधर रहे संचालक
- 11 Jun 2022