अब तक तीन की जा चुकी है जान
इंदौर। गत दिनों सिमरोल थाना क्षेत्र में इंदौर-खंडवा मार्ग पर भेरू घाट इलाके में बसों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी, टक्कर इतनी जोरदार थी। हादसे में 40 से अधिक लोग घायल हुए थे। घायलों में एक और ने दम तोड़ दिया। अब इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे के दोरान एक बस का ड्राइवर केबिन में ही फंसा रह गया था। उसेनिकलने के लिए कटर मंगाना पड़ा था। केबिन के को काटकर उसे बाहर निकाला गया था। घायलों का इलाज एमवाय और महू के शासकीय अस्पताल में चल रहा है। घायल मिश्रीलाल निवासी पंचम की फेल की इलाज के दौरान एमवाय में आज सुबह मौत हो गई। इससे पहले भी दो यात्री की मौत हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक निजी ट्रेवल्स की एक बस खंडवा से इंदौर आ रही थी। एक अन्य ट्रेवल्स की बस खंडवा की ओर जा रही थी। सिमरोल थाना अंतर्गत बाईग्राम शनि मंदिर के पास मोड़ पर एक बस ने एक वाहन को ओवरटेक किया जिससेदोनों बसें आमने-सामने तेज गति सेभिड़ गई थीं। शहरभर सेदस एंबुलेंस मौके पर भेजी गई थी। उनकी मदद सेघायलों को एमवाय अस्पताल लाया गया था।
उधर, एक कार चालक ने दूसरी कार को टक्कर मार दी। कनाडिया थाने में डॉ. इंद्रपाल सिंह ठाकुर निवासी बंगाली चौराहा ने बताया वह रविवार बायपास सर्विस रोड पर कार से कहीं जा रहे थे। तब अंगद शर्मा निवासी साकेत चौराहा कार एमपी 05 सी ए 4586 से आया और उनकी कार को टक्कर मार दी। वह शराब के नशे में था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पर कार्रवाई की है।
इंदौर
बस हादसे में घायल की मौत
- 20 Dec 2022