Highlights

इंदौर

बड़ा गणपति से राजमोहल्ला चौराहा, तक सड़क पर लगा दिए मिट्टी के ढेर

  • 10 Jun 2022

इंदौर । बीती रात  नगर निगम टीम  के द्वारा बड़ा गणपति चौराहा से लेकर राजमोहल्ला चौराहा तक सड़क पर मिट्टी के ढेर लगा दिए गए हैं । विकास के नाम पर निगम के अधिकारियों के द्वारा कई बार ऐसा काम कर दिया जाता है , जो कि शहर के नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है ।
कल रात जब पूरा शहर सो गया था तब अंधेरे में निगम की टीम के द्वारा डंपर की मदद से बड़ा गणपति चौराहा से लेकर राजमोहल्ला चौराहा तक सड़क के बीचो बीच डिवाइडर के पास में काली मिट्टी के ढेर लगा दिए गए हैं । आज सुबह जब क्षेत्र में रहने वाले लोग नींद से जागे तो उन्होंने देखा कि पूरे क्षेत्र में थोड़ी थोड़ी दूरी पर मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं ।
यह देखकर लोग चौक गए
 नागरिकों की चिंता का कारण यह है कि बुधवार को भी दोपहर के बाद इस क्षेत्र में हल्का पानी आया था, जिसके कारण सड़क गीली हो गई थी । यह पानी कोई बहुत ज्यादा तो नहीं आया था लेकिन फिर भी पानी का आगमन हुआ था । ऐसे में लोगों का मानना है कि नगर निगम के द्वारा सड़क के बीचो-बीच काली मिट्टी के ढेर लगा दिए गए हैं । यदि आज फिर से पानी आ गया तो यह मिट्टी पानी में वह कर पूरी सड़क पर फैल जाएगी । जिसके कारण सड़क पर चिकनापन पैदा हो जाएगा जो कि वाहनों के स्लिप होने का कारण बन सकता है  
 यह स्मार्ट रोड है
 इस समय नगर निगम के द्वारा बड़ा गणपति चौराहा से लेकर कृष्णपुरा तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है । जिसके चलते हुए इस मार्ग का अधिकांश हिस्सा यातायात के लिए बंद पड़ा हुआ है । ऐसे में इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों का दबाव एक तरफ सुभाष मार्ग पर है तो दूसरी तरफ राजमोहल्ला की तरफ जाने वाले इस मार्ग पर है । इस मार्ग से वाहन चालक अपने वाहन को निकाल कर ले जाकर जवाहर मार्ग से आगे का सफर तय करते हैं ।
नगर निगम के द्वारा अभी कुछ समय पहले ही बड़ा गणपति चौराहा से लेकर राजमोहल्ला चौराहा तक की सड़क का निर्माण स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत कराया गया । उस समय निगम की ओर से यह दावा किया गया था कि इस सड़क को स्मार्ट सड़क के रूप में विकसित कर तैयार किया जाएगा । यह सड़क स्मार्ट होने के नाम पर केवल चौडी हुई है और अब मिट्टी का ढेर लग जाने से यह समझ में आ सकता है कि स्मार्ट सड़क का मतलब क्या होता है ?