Highlights

इंदौर

भिक्षुक केन्द्र पर बच्चों को कराया भोजन और बांटे खिलौने, भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने निगम का अभियान

  • 25 May 2022

इंदौर। मुख्यमंत्री द्वारा आंगनवाडिय़ों में बच्चों के पोषण और सर्वांगीण विकास के लिए जनभागीदारी से उपयोगी वस्तुएं एकत्रित करने, जरूरतमंद बच्चों को खिलौने उपलब्ध कराने का आव्हान किया गया। इसी क्रम में निगम तथा एनजीओ के माध्यम से भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को परदेशीपुरा स्थित भिक्षुक पुनर्वास केन्द्र लाया गया। यहां उन्हें भोजन कराकर कपड़े और खिलौने बांटे गए।
यहां से लाए बच्चे
परम पूज्य रक्षक आदिनाथ वेलफेयर एंड एज्यूकेशन सोसायटी संस्था द्वारा छोटी ग्वालटोली, पटेल प्रतिमा, सरवटे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एमवाय अस्पताल चौराहा, व्हाइट चर्च चौराहा, महूनाका, विजय नगर, रसोमा चौराहा, भंवरकुआ से बच्चों को लाया गया।
होगा पुलिस वैरिफिकेशन
बच्चों को लेकर भिक्षावृत्ति करने वाले को भिक्षुक केन्द्र पहुंचाने के लिए पुलिस के सहयोग से अभियान चलाया जा रहा है। यहां बच्चों के माता-पिता कहां निवास करते हैं, क्या काम करते थे... आदि को लेकर पुलिस के माध्यम से वैरिफिकेशन भी कराया जा रहा है। विदित रहे, कुछ माफिया लोग बच्चों से भिक्षावृत्ति करा रहे हैं, इसलिए वैरीफिकेशन पर जोर दिया जा रहा है।
ये बच्चे पहुंचे केन्द्र तक
एनजीओ संस्था प्रमुख रूपाली जैन ने बताया कि 4 माह से लेकर 15 वर्ष तक के 13 से अधिक बच्चों को केन्द्र लगाया गया है। इनमें खुशी, कुणाल, निशा, मनीषा, गोमा, शुभम, करन, आकाश, संध्या, तारा आदि हैं।
4 माह के बच्चे को लेकर कर रही थी भिक्षावृत्ति
छोटी ग्वालटोली में महिला अपने 4 माह के बच्चे को लेकर भिक्षावृत्ति कर रही थी। महिला और बच्चे को भिक्षुक पुनर्वास केन्द्र पर लाया गया।