Highlights

इंदौर

भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने पर प्रदर्शन

  • 13 Dec 2022

इंदौर। महू विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार देर शाम दमोह के हटा के पूर्व विधायक राजा पटेरिया के खिलाफ एफआईआर कराने की मांग की। इसको लेकर महू कोतवाली थाने का घेराव किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि दमोह जिले के हटा विधानसभा के पूर्व विधायक राजा पटेरिया ने रविवार को पन्ना जिले में कांग्रेस की एक बड़ी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने की बात कही थी। जिस प्रकार से मोदी की हत्या करने की बात कही है उससे देश के सैकड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है और विधायक राजा पटेरिया ने जिस प्रकार से लोगों में और देश में विद्रोह पर लाने का प्रयास किया। कार्यकर्ताओं ने देश में अराजकता फैलाने और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने और नरेंद्र मोदी को हत्या की धमकी देने के आरोप में पूर्व विधायक पर स्नढ्ढक्र दर्ज कराने का आवेदन दिया। मामले में कोतवाली टीआई महेंद्र सिंह भदौरिया का कहना है कि आवेदन दिया है जांच कर मामला दर्ज किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेश गिरजे, जिला महामंत्री सुनील तिवारी, सुनील गहलोत, महेश बागड़ी, संगीता भार्गव, मीना पटेल, नीरज, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष ऋषभ सोलंकी और पूर्व अध्यक्ष अमित जोशी आदि मौजूद थे।