भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने पार्षद रही मालती राय को भोपाल महापौर की टिकट देकर चौंका दिया। शुक्रवार को मालती राय ने दूसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले मालती ने सुबह कफ्र्यू वाली माता मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी साथ थे। दर्शन के बाद वह सीएम शिवराज के साथ वहीं चौराहे पर आयोजित आमसभा में शामिल होने पहुंची। वहां एक अलग ही नजारा देखने को मिला।
मालती राय ने जब सभा को संबोधित करना शुरू किया तो उनका चेहरा सभा में बैठे कार्यकर्ताओं को उनका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था। उनके सामने पोडियम ऊंचा था। यह देख उनके लिए स्टूल लाया गया। जिस पर चढ़कर उन्होंने पोडियम से दोबारा भाषण देना शुरू किया। यह दृश्य देखकर मंच पर बैठे नेता अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
विधायक कृष्णा गौर, राज्य सभा सांसद कविता पाटीदार, भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, मंत्री विश्वास सारंग सहित बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सीएम शिवराज सिंह चौहान भी हंस पड़े। वहीं इस रैली में बीजेपी दिग्गज नेताओं ने शामिल होकर एकजुट होकर मालती राय का सपोर्ट होते हुए दिख।
मालती राय ने कहा कि- मुझ जैसी जमीनी और सामान्य सी कार्यकर्ता को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया। इसके बीजेपी नेतृत्व को धन्यवाद भी दिया। साथ सभा में शामिल कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होंने भोपाल के विकास के लिए संकल्प लिए और कहा कि जिस दिन आप मुझे महापौर के रूप में भोपाल नगर निगम में भेजेंगे तो मैं यह संकल्प लेती हूं कि महापौर मालती राय नहीं बल्कि हर एक कार्यकर्ता महापौर होगा। कार्यकर्ता का कार्यालय महापौर का कार्यालय होगा। कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान को आगे बढ़ाउंगी। आप पूरी तरह से ईमानदारी से मेरा और बीजेपी का साथ दें।
भोपाल
भाजपा ने मालती राय को टिकट देकर सबको चौंकाया
- 18 Jun 2022