Highlights

इंदौर

भीड़ ने पीट-पीटकर की थी युवक की हत्या, परिजनों ने लोगों के साथ मिलकर थाना घेरा

  • 18 May 2022

इंदौर। महू में भीड़ द्वारा युवक के साथ मारपीट में उसकी मौत की घटना के बाद मंगलवार दोपहर मृतक के परिजनों ने ग्राम सरपंच पति के नेतृत्व में कोतवाली थाना का घेराव किया। उनका आरोप था कि घटना सोमवार रात नौ बजे की है, घर पर जानकारी रात्रि साढ़े नौ बजे मिली, जबकि पुलिस घटनाक्रम रात्रि साढ़े ग्यारह बजे का बता रही है।
साथ ही मृतक लक्ष्मण के साथी पवन राव वा गोविंद वर्मा ने बताया कि कोतवाली से शासकीय अस्पताल ले गए तब उसके चेहरे व पैरों पर ही चोट थी, अभी उसके सिर पर भी गहरी चोट के निशान है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि लक्ष्मणराव शराब नहीं पिए हुए था। इन सवालों पर कोतवाली परिसर में मौजूद एएसपी शशिकांत कनकने व एसडीओपी दिलीपसिंह चौधरी ने उन्हें समझाईश दी तथा कहा कि कोतवाली परिसर में मौजूद सीसीटीवी कैमरों को देखा जा रहा है, आप भी देख सकते है। किसी तरह की शंका है तो पूरे मामले की जांच की जाएगी। इसके बाद ही मृतक के परिजन व मिलने - जुलने वालें यहां से हटे। हालांकि उन्होंने उचित जांच व कार्रवाई नहीं होने पर आबांचंदन सिमरोल रोड़ जाम करने की चेतावनी दी है।
वीडियो भी वायरल हुआ
इधर मौके पर हुए घटनाक्रम के एक वीडियों भी वायरल होने की खबर है, जिसमें युवक लोगों के साथ मारपीट कर धार्मिक नारेबाजी भी कर रहा है। इस दौरान लोगों ने भी उसकी पिटाई की वही मौके पर पुलिस भी असहाय नजर आ रही है।
पीएम के लिए थाना प्रभारी डटे रहे
मृतक युवक का पोस्टमार्टम शासकीय आंबेड़कर अस्पताल में करवाया। गया इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी अरूण सोलंकी व दो एसआई व बल दो घंटे से भी अधिक समय तक अस्पताल परिसर में ही रहे।
सवारी से मारपीट
घटना को लेकर एएसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि सोमवार रात साढ़े ग्यारह बजे लक्ष्मण ढोली शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहा था, इस दौरान एक आटो निकला उसमें बैठी सवारी के साथ मारपीट कर आटो को भी नुकसान पहुंचाया। जिस पर लोगों ने उसके साथ मारपीट की मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को कोतवाली थाने से शासकीय अस्पताल पहुंचाया जहां पर एक डेढ़ घंटा इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटैज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलवाएं
हत्या के बाद मगंलवार दोपहर 3 बजे मृतक के परिजनों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान परिजन आरोपियों को जल्द पकडऩे के साथ ही उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की भी मांग कर रहे थे।  सोमवार देर रात धार नाका क्षेत्र में ग्राम  अंबाचन्दन के रहने वाले लक्ष्मण वर्मा की लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद मंगलवार सुबह पुलिस ने मृतक युवक का पीएम करवा कर शव परिजनों को सौंपा था।  दोपहर में मृतक के अंतिम संस्कार के बाद गुस्साए परिजनों ने कोतवाली थाने का घेराव कर डाला। यहां बड़ी संख्या में युवक के परिजन और ग्रामीण मौजूद थे। परिजनों का आरोप है कि जिस तरीके से हमारे बच्चों को मारा गया वह बिल्कुल गलत है पुलिस जवान होने के बावजूद भी लोग डंडे और पत्थरों से उस पर हमला कर रहे थे। जो वीडियो में भी दिख रहा है।  मृतक के भाई इंदर वर्मा ने बताया की हम जल्द से जल्द आरोपियों को पकडऩे की मांग कर रहे हैं साथ ही जिन आरोपियों ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया है उनके घरों पर भी प्रशासन बुलडोजर चलाएं।
अब में मेरे छोटे छोटे बच्चो को कैसे पालुंगी
मृतक की पत्नी शीतल का कहना है कि मुझे घटना की जानकारी सुबह पता लगी। जिस वक्त यह घटना हुई उस समय में मेरे मायके में थी। मेरे दो छोटे छोटे बच्चे है अब में उनको केसे पलुगी। वही पूरे मामले में टीआई अरुण सोलंकी का कहना है की आरोपियों की शिनाख्त हो चुकी है। कुछ आरोपियों को हिरासत में भी लिया है जल्द पूरे मामले का खुलासा करेंगे।