इंदौर। पिछले कुछ वर्षों से कुलकर्णी भट्टा पुल का काम धीमी गति से चल रहा था और कुछ बाधाओं के कारण कई दिनों तक काम बंद रहा। अब जैसे-तैसे पुल का काम पूरा किया जा रहा है और 30 मई को इसे शुरू करने की तैयारी है, वहीं दूसरी ओर भानगढ़ पुल भी इसी दिन शुरू किया जाएगा। आठ से दस वर्षों से कुलकर्णी भट्टा पुल की मांग चलती रही, लेकिन हर बार बाधाओं के कारण मामला उलझन में पड़ता गया। वर्षों पहले पुल निर्माण को लेकर वहां शिलान्यास हो चुका था, लेकिन काम शुरू नहीं हो पा रहा था। निगम ने कुछ दिनों पहले ही निमार्णाधीन पुल-पुलियाओं के मामले में काम तेजी से कराने के निर्देश दिए हैं। लिए संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए थे, क्योंकि बारिश के चलते काम बाधित होना है। निगम अधिकारियों के मुताबिक वहां बाधाएं हटाने के बाद काम तेजी से शुरू किया गया और अब संबंधित ठेकेदार दिन-रात पुल के आसपास के हिस्सों का काम करने में जुटा है। सर्विस रोड से लेकर फुटपाथ और अन्य कार्य जल्द पूरे कर 30 मई तक पुल शुरू करने की तैयारी है। इसी प्रकार भानगढ़ का वर्षों पुराना पुल भी ढहाकर नया बनाने का काम शुरू किया गया था, वहां भी पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन कुछ छोटे कार्यों के कारण मामला अटका हुआ है। दोनों पुलों को 30 मई तक शुरू करने की तैयारी चल रही है।
1111111111111
इंदौर
भानगढ़ और भट्टा पुल 30 मई तक शुरू करने की तैयारी
- 16 May 2022