इंदौर। शादी में शामिल होने इंदौर आए भोपाल के 78 वर्षीय बुजुर्ग रास्ता भटक गए। दो युवकों ने उन्हें हीरानगर थाने पहुंचा दिया, जहां से पुलिस ने मशक्कत के बाद बुजुर्ग का पता हासिल किया और उन्हें सुरक्षित घर तक पहुंचाया।
थाना प्रभारी सतीश पटेल के अनुसार गत 12 जून को 78 वर्षीय मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर बुजुर्ग को दो युवक हीरानगर थाने छोड़ गए थे। बुजुर्ग ने अपना नाम हरिशंकर पिता नाथूराम बताया। मानसिक हालत ठीक नहीं होने से वे पता नहीं बता पा रहे थे। पुलिस को इतना पता चला कि वे भोपाल के रहने वाले हैं और इंदौर में कहीं शादी में शामिल होने आए थे। इस पर पुलिस और नगर सुरक्षा समिति की भाग्यश्री को आस्था वृद्धाश्रम में कुछ दिन के लिए आसरा दिलवा। बुजुर्ग के घर को खोजने के लिए पुलिस व सामाजिक कार्यकत्र्ता द्वारा हरसंभव प्रयास किये गए। साथ ही बुजुर्ग के परिजनों को खोजने का काम भी चलता रहा। आखिरकार मंगलवार को उनके परिजनों का पता चला और बुजुर्ग को उनके साथ भोपाल के लिए रवाना किया। इस दौरान बुजुर्ग की पत्नी व परिवार द्वारा इंदौर पुलिस की मानवीय कार्य की प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गया।
इंदौर
भोपाल के बुजुर्ग रास्ता भटके, पुलिस ने सुरक्षित पहुंचाया घर
- 23 Jun 2022