एक ट्रक के ड्रायवर और क्लीनर जिंदा जल गए
इंदौर। सिमरोल थाना क्षेत्र भेरूघाट पर बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग लग गई। इस आग में दो लोग जिंदा जल गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हादसा रात करीब ढाई बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि एक ट्रक इंदौर से खंडवा की तरफ जाते हुए घाट पर से नीचे उतर रहा था। इसी दौरान ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। यह देख उसके ड्राइवर और क्लीनर चलती गाड़ी से कूद भाग निकले। इसके बाद बेकाबू ट्रक अपनी लाइन क्रॉस कर दूसरी लाइन में जा पहुंचा जहां नीचे से ऊपर आ रहे केले से भरे ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। टक्कर के बाद ही दोनों ही ट्रक पलट गए।
जैसे ही ट्रक आपस में टकराए और पलटे वैसे ही जोरदार घर्षण से ङ्क्षचगारी निकली और देखते ही देखते दोनों ट्रक आग की चपेट में आ गए। केले के ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर कुछ समझ पाते तब तक सामने से आ रहा ट्रक टकरा गया और ङ्क्षभड़त से आग लग गई। घटना में ड्राइवर और क्लीनर ट्रक में ही ङ्क्षजदा जल गए। घटना सूचना पर मौके पर पहुंची फायर की टीम ने आग बुझाई, लेकिन दोनों को नहीं बचा पाई। पुलिस के अनुसार बताया कि हादसे की सूचना पर तेजाजी नगर और उधर आगे से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया था। जिससे जाम की स्थिति नहीं बनी। वहीं पुलिस की टीम भेरूघाट के जंगल में इंदौर से खंडवा जा रहे ट्रक के क्लीनर और ड्राइवर की तलाश कर रही है। दोनों ट्रक राजस्थान पाङ्क्षसग थे।
इंदौर
भेरूघाट पर टकराए दो ट्रक, लगी आग
- 01 Jul 2022