इंदौर। एक महिला एसआई ने राजबाड़ा पर जश्न मनाने पहुंचे युवकों की पिटाई कर दी। युवक यहां नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान महिला एसआई उन पर गुस्सा हो गई। एक युवक को पकड़कर उसे जमकर तमाचे जड़े बाद में वहां मौजूद स्टाफ और लोगों ने एसआई को समझाकर युवक को रवाना किया।
भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान युवा जश्न मनाने राजबाड़ा पहुंचे थे। एमजी रोड थाने की चौकी के पास कुछ युवक पाकिस्तान के खिलाफ से जमकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान वहां ड्यूटी कर रहीं एमजी रोड थाने की महिला एसआई टीना गुस्सा हो गईं। उन्होंने युवकों को जाने के लिए कहा। इस पर वे धार्मिक नारेबाजी करने लगे। तभी एसआई ने भीड़ में से एक युवक को पकड़ा ओर उसे जमकर चांटे जड़े। इसके बाद वहां गहमागहमी का माहौल हो गया। बाद में युवकों की टोली वहां से चली गई। अफसरों ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है।
इंदौर
भारत की जीत का जश्न मना रहे युवक को पीटा
- 24 Oct 2022