Highlights

खेल

भारत ने पहले दिन गंवाए 4 विकेट, कोहली शतक के करीब

  • 21 Jul 2023

नई दिल्ली।  भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये 100वां टेस्ट मैच है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी पहली पारी में 84 ओवर में 4 विकेट खोकर 288 रन बनाए हैं। पहले दिन स्टंप तक विराट कोहली (87) और रविंद्र जडेजा 36 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत के सलामी बल्लेबाजों ने दूसरे मैच में भी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। रोहित और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी हुई।  
भारत को पहला झटका यशस्वी जायसवाल (57) के रूप में लगा। इसके कुछ देर बाद शुभमन गिल एक बार फेल हो गए हैं और सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। दूसरे मैच में गिल 12 गेंद में 10 रन ही बना सके। गिल के आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा लगातार दूसरा शतक लगाने से चूक गए हैं। वह 80 के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए। अजिंक्य रहाणे 36 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुए। टी ब्रेक के बाद तीसरे सेशन में भारत ने कोई विकेट नहीं गंवाया। विराट कोहली और जडेजा के बीच पांचवें विकेट के लिए 201 गेंद में 106 रन की साझेदारी हो चुकी है। 
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र के तहत खेली जा रही इस सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। भारत के लिए मुकेश कुमार ने डेब्यू किया है। वेस्टइंडीज की टीम में दो बदलाव हुए हैं। शैनन गेब्रियल और किर्क मैकेंजी खेल रहे हैं। विराट कोहली के लिए एक खास मैच है, क्योंकि वे 500वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। टीम इंडिया सीरीज का पहला मैच जीत चुकी है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान