दुबई। एशिया कप में सुपर चार के पहले मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान की टीम ने भारत को पांच विकेट से हराया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने पांच विकेट खोकर एक गेंद रहते मैच जीत लिया। इसके साथ ही पाकिस्तान के लिए फाइनल की राह आसान हो गई है। वहीं, भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए बाकी दोनों मैच जीतने होंगे। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 71 और मोहम्मद नवाज ने 20 गेंद में 41 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई।
इस मैच में जीत के लिए पाकिस्तान को आखिरी तीन ओवर में 34 रन चाहिए थे और दो नए बल्लेबाज क्रीज पर थे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी 17 गेंदों में 34 रन लुटा दिए। भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में 19 रन दिए और टीम इंडिया जीती बाजी हार गई।
भारत की हार की वजहें
बीच के ओवरों में चार विकेट गंवाए और अच्छी शुरुआत के बावजूद 200 के करीब स्कोर नहीं बना सकी। इसी वजह से आखिरी ओवर में विराट अकेले पड़ गए और डेथ ओवर में भारत ज्यादा रन नहीं बना पाया। गेंदबाजी के दौरान भी बीच के ओवरों में भारत ने रिजवान-नवाज को साझेदारी करने दिया और ये दोनों पाकिस्तान को मैच में आगे ले गए। रोहित ने दीपक से गेंदबाजी नहीं कराई और शुरुआती ओवरों में खराब प्रदर्शन के बावजूद हार्दिक से ओवर कराए। इससे पाकिस्तान पर दबाव नहीं बन पाया। अर्शदीप ने आसिफ अली का कैच छोड़ा और उन्होंने आठ गेंद में 16 रन बनाकर मैच पलट दिया। भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में 19 रन दिए और पाकिस्तान की जीत यहीं से तय हो गई।
इस मैच में अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के आसिफ अली को जीवनदान दिया और इसी वजह से भारत को मैच हारना पड़ा। इस समय आसिफ अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। अर्शदीन ने रवि बिश्नोई की गेंद पर उनका लॉलीपॉप कैच टपकाया और उन्होंने आठ गेंद में 16 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत दिला दी। भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में 19 रन खर्च कर दिए और आखिरी ओवर में अर्शदीप के पास सिर्फ सात रन थे। ऐसे में भारत की हार तय हो गई थी।
रोहित ने इस मैच में दीपक हुड्डा के टीम में शामिल किया था, लेकिन उनसे कोई ओवर नहीं कराया। बीच के ओवरों में नवाज और रिजवान के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इस दौरान हार्दिक पांड्या महंगे भी साबित हो रहे थे, लेकिन रोहित ने बाएं हाथ के बल्लेबाज नवाज के खिलाफ दीपक को गेंदबाजी नहीं दी। इसी वजह से पाकिस्तान की टीम मैच में आगे हो गई। भारत ने बीच के ओवरों में चार विकेट खोकर 73 रन बनाए थे, लेकिन पाकिस्तान ने इस दौरान सिर्फ एक विकेट गंवाया और 91 रन बना दिए। यही रन हार-जीत का अंतर साबित हुए।
साभार अमर उजाला
खेल
भारत-पाकिस्तान मैच : अर्शदीप का कैच छोड़ना और भुवनेश्वर का 19वां ओवर पड़ा भारी

- 05 Sep 2022