इंदौर। वर्तमान में इन्दौर जिले में भंवरकुआ से तेजाजी नगर का सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। इसके मद्देनजर आम नागरिकों, बच्चों, मरीजों, रहवासियों की सुरक्षा तथा सुविधा को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश मोटरयान नियम-1994 के नियम-215 में विहित प्रावधान के तहत भंवरकुआ से तेजाजीनगर की सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान समस्त यात्री बसों एवं मल्टी एक्सल वाहनों को अस्थाई रूप से तेजाजी नगर से बायपास होते हुए देवगुराडिय़ा, तीन इमली बस स्टेण्ड का मार्ग निर्धारित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
इंदौर
भंवरकुआ से तेजाजी नगर तक का ट्रेफिक होगा डायवर्ट
- 18 Jun 2022