Highlights

इंदौर

मंगलसूत्र लूट का आरोपी धराया

  • 08 Nov 2022

इंदौर। सदर बाजार पुलिस ने एक महिला के गले से मंगलसूत्र लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को पकड़ लिया था, जबकि उसका साथी फरार था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 18 अक्टूबर की सुबह पूजा पति धनसिंह पटेल जब गुटकेश्वर मंदिर के पास से जा रही थी, तभी काले रंग की बिना न बर की एक्टीवा पर सवार दो युवक उसके पीछे एक्टीवा से आए और उनमें से एक लड़का गाड़ी से उतरकर महिला के साथ चलने लगा एवं महिला के नजदीक आकर झप्पटा मारकर गले से एक तौला वजनी मंगलसूत्र छिनकर अपने एक्टीवा सवार साथी की तरफ भागने लगा। इतने में महिला ने सजगता दिखाते हुए उसके पीछे दौड़ लगाते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास जा रहे राहगीर भी उसके पीछे भागे ,पेट्रोलिंग कर रहे थाना सदरबाजार क्षेत्र में प्रभात गस्त करने वाली टीम भी वहां पहुंची। टीम ने मंगलसूत्र लूटने वाले लड़के को धरदबोजा। मंगलसूत्र छीनने वाले लड़के को पकड़ा हुआ देख एक्टीवा सवार साथी वहां से भाग गया। आरोपी को पकड़कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नवीन उर्फ सुमित पिता राजेश नरवरिया  नि.  नादिया नगर  बताया एवं अपने एक्टीवा वाले साथी का नाम शुभम ठाकुर बताया। आरोपी नवीन उर्फ सुमित से मंगलसूत्र जप्त कर आरोपी को गिर तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। फरार आरोपी शिवम ठाकुर एवं एक्टीवा की तलाश में पुलिस टीम बनाई गई । पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी हुई थी उसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि शेषाद्री कालोनी रोड पर मंगलसूत्र लूटकर भागने वाला अन्य आरोपी शुभम ठाकुर ,सिकन्दराबाद कालोनी अपने मामा के घर के पास काले रंग की एक्टीवा पर घूम रहा है।  पुलिस टीम द्वारा आरोपी की घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे अपराध मे इस्तेमाल एक काले रंग की एक्टीवा को जब्त किया गया।