Highlights

इंदौर

मोटरसाइकिल चोर गिरोह ने 30 गाडिय़ां और चुराना कबूला

  • 23 Nov 2022

इंदौर।  भंवरकुआ पुलिस ने बाइक चोर बदमाशों की जिस टोली को पकड़ा है उसने शहर से 30 और गाडिय़ां चुराना कबूली है। बदमाशों को यह भी याद नहीं है कि गाडिय़ां कहां से चुराई और कहां पटकी है। पुलिस अब उन्हें भी रिकवर करने की कोशिश कर रही है। भंवरकुआं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के अनुसार उनकी टीम ने आरोपी अभिषेक पिता धनराज धौलपुरे,श्याम पिता बिहारीलाल, रवि पिता देवेंद्र ठाकुर, विशाल पिता रमेश और एक नाबालिग को पकड़ा है। बदमाश नशे के आदी हैं। अय्याशी भरा जीवन जीने के लिए गाडिय़ां चोरी करते थे। उनसे 14 गाडिय़ां तो बरामद कर ली गई है। इस गैंग का सरगना नीरज उर्फ राधे पिता विजय है। बदमाशों को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। उन्होंने 30 और गाडिय़ां चोरी करना बताया है।