Highlights

इंदौर

मंडियों में होने वाले विवाद को लेकर कर्मचारियों ने मांगी सुरक्षा

  • 23 Dec 2022

इंदौर। प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी इंदौर की देवी अहिल्या बाई होलकर फल और सब्जी मंडी में आए दिन होने वाली मारपीट की घटनाओं को लेकर कर्मचारियों को सुरक्षा की चिंता सताने लगी है।कर्मचारियों ने सुरक्षा की मांग को लेकर भारसाधक अधिकारी और मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने के दौरान इंदौर की सभी मंडियों के कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे।
विगत दिनों देवी अहिल्याबाई होलकर फल और सब्जी मंडी में शुल्क को लेकर विवाद हुआ था। इसमें कुछ लोगों ने बाहर से आकर कर्मचारियों के साथ मारपीट और हाथापाई की थी। इसमें कर्मचारियों को गंभीर चोट भी आई थी।ऐसी घटना को रोकने के लिए मंडी कर्मचारियों ने अपर कलेक्टर एवं भारसाधक अधिकारी राजेश राठौर और मंडी सचिव नरेश परमार को ज्ञापन सौंपा। मप्र कृषि उपज मंडी कर्मचारी महासंघ इंदौर के बैनरतले सौंपे गए ज्ञापन में मंडी प्रांगणों में हो रही घटनाओं में सुरक्षा की मांग की है।
 महासंघ के संभागीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह तोमर ने बताया कि चोइथराम मंडी में आए दिन नाकों पर विवाद की स्थिति बनती है। ऐसे में मंडियों में काम करना मुश्किल हो रहा है। ज्ञापन देने के दौरान इकाई अध्यक्ष रमेशचंद्र परमार, उपाध्यक्ष राजेश बुंदेला, प्रवीण बाथम, सुधाकर केन्दुलकर, राजू कुवाल, जीवन सिसौदिया एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे । कर्मचारियों ने जिले की सभी मंडियों में कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग की है, क्योंकि सीजन के दौरान अनाज मंडियों में भी विवाद होते रहते हैं।