इंदौर। देश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी देवी अहिल्याबाई होलकर मंडी में ओटलों पर व्यापार करने वाले खेरची व्यापारियो का व्यापार प्रभावित हो रहा हैं। मंडी शुल्क चुकाने के बाद भी ग्राहक ओटलों तक नहीं पहुच पा रहे। मंडी के बाहर और अंदर थोक मंडी में खेरची वाले दुकान जमा कर बैठे हैं। इससे ओटलों तक ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे हैं। परेशान व्यापारियों ने कई बार मंडी प्रबंधन से शिकायत की लेकिन समाधन नहीं हो सका। अब कलेक्टर से मामले को लेकर शिकायत की गई हैं। देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी मंडी की समस्या का निराकरण नहीं होने की शिकायत कलेक्टर तक पहुंची। मंडी के छोटे व्यापारियों ने अपनी समस्या का निराकरण करने संबंधी ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि साल 2004 से मंडी के हरी सब्जी सेक्टर में छोटे व्यापारियों को व्यवसाय के लिए ओटलों का निर्माण कर बैठकी शुल्क जमा करवाया गया है। इसके बावजूद थोक सेक्टर में हरी सब्जी का खेरची व्यवसाय चलने की वजह से ओटलाधरी छोटे व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। इससे छोटे व्यापारी बकाया शुल्क भी जमा नहीं कर पा रहे है। जय देवी नई हरी सब्जी व्यापारी एसोसिएशन के सचिव उमाशंकर रायकवार ने बताया संस्था के कई सदस्य बैठकी शुल्क ओटलों का बचा हुआ किराया एकमुस्त भरने को तैयार है। हम चाहते हैं कि हरी सब्जी का व्यवसाय खेरची में ओटलों पर ही हो। अन्य जगह थोक सेक्टर में रोड किनारे खेरची व्यवसाय प्रतिबंधित किया जाए।
इंदौर
मंडी शुल्क चुकाने के बाद भी खेरची व्यापारी परेशान
- 19 Dec 2022