इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में मैदान में नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सियाराम सिंह गुर्जर तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर ने बताया कि बुद्व नगर स्थित मैदान में नवजात का शव पड़े रहने की सूचना बुधवार शाम को मिली थी सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे और शव का पीएम कराने के लिए अस्पताल पहुंचाया । श्री गुर्जर का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि नवजात को मारकर फेका गया था या मौत के बाद कोई उसे यंहा फेकर चला गया फिलहाल ये सब जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
सास-बहू के साथ छेड़छाड़
इंदौर। गांधी नगर थाना क्षेत्र में एक महिला और उसकी बहू के साथ में आरोपी ने छेड़छाड़ की। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने विवाद करना शुरू कर दिया आसपास के लोगों ने वहां पर पहुंचकर आरोपी को भगाया। नया बसेरा गांधी नगर निवासी महिला की शिकायत पर अमर सिंह उर्फ काक्या के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बहू नेहा के साथ घर के बाहर ही बैठे हुए थे तभी वहां पर आरोपी शराब पीकर आ गया। नशे की हालत में वह उसे और बहू को अश्लील इशारे करने लगा इस पर उसे बोला कि वह अश्लील इशारे क्यों कर रहा है। इस पर वह गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गया। शोर सुनकर पति और पडोसी वहां पर आ गए उन लोगों के बीच बचाव किया और आरोपी को वहां से भगा दिया। अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
पत्नी ने पीटा
इंदौर। बाणगंगा इलाके में पारिवारिक विवाद में पत्नी ने पति को पीट दिया। दरअसल बेटा शराब पीकर घर आया था। इस बात को लेकर पिता ने नाराजगी जताई और अपनी पत्नी से कहा कि बेटे का ध्यान नहीं रखती हो। इसी को लेकर पत्नी ने पति पर हमला कर दिया। बाणगंगा थाने में फरियादी राम सिंह निवासी गणेशधाम कालोनी की शिकायत पर उसकी पत्नी रीना के खिलाफ हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है। राम सिंह ने बताया कि उसका बेटा विशाल शराब पीकर घर आया था। गुस्से में राम सिंह ने अपनी पत्नी रानी को भला बुरा कहा और बच्चों का ध्यान न र खने का आरोप लगाया। रानी यह बात सुनकर नाराज हो गई। उसने घर में पड़ा हुआ डंडा उठाया और पति राम सिंह को ही जमकर पीट डाला।
शराब पीने से रोका तो हमला किया
इंदौर। राजेंद्र नगर इलाके में घर के सामने शराब पाने से रोकने पर आरोपियों ने फरियादी पर हमला कर दिया। पुिलस के मुताबिक फरियादी नरेंद्र पिता गोपाल साहू निवासी सौभाग बाग रीजनल पार्क की रिपोर्ट पर आरोपी अंकुर खटीक निवासी आइडीए मल्टी तेजपुर गड़बड़ी और गणेश साहू निवासी गणगौर नगर पर केस दर्ज किया गया। फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसके घर के सामने बैठकर शराब पी रहे थे जब रोका तो उसे गालियां दी और लात घूसों के साथ मारपीट कर पत्थर से भी वार कर घायल कर दिया।
कट्टा लेकर घूमते बदमाश पकड़ाया
इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ा है जो कट्टा लेकर क्षेत्र में घूम रहा था और रौब झाड़ रहा था। थाना बाणगंगा पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का नाम अंकित मौर्य पिता सूर्यभान मौर्य निवासी नंदबाग कालोनी है। अंकित के बारे में मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि वह कमर में कट्टा फंसा कर घूम रहा है और लोगों को डरा धमका रहा है। इस पर तुरंत ही घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। उसके पास से देशी कट्टा और जिंदा कारतूस मिले वह वारदात की फिराक में था। उसके खिलाफ आ र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।