Highlights

इंदौर

:मानपुर की अंबाड़ा पंचायत का मामला ... बारिश में अंतिम संस्कार बना चुनौती

  • 30 Jul 2022

पगडंडी के सहारे जाना पड़ता है मुक्तिधाम
इंदौर। समीपस्थ तहसील मुख्यालय से करीब 23 किलोमीटर दूर मानपुर क्षेत्र में आने वाले ग्राम पंचायत अंबाडा के गांव में मुक्तिधाम का मार्ग नहीं होने से ग्रामीणों को अंतिम संस्कार करने के लिए खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। यह पूरा मामला बुधवार शाम का है। यहां नदी के बीच से रास्ता होने से ग्रामीण अंतिम यात्रा के दौरान शव को पतली सी पगडंडी के सहारे ले जाते हुए नजर आए।
महू जयस संगठन के अध्यक्ष भीम सिंह गिरवाल ने बताया कि मुक्तिधाम को लेकर कई बार जिम्मेदारों से मांग की लेकिन अब तक जिम्मेदारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया है। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर भी कई बार शिकायत की जा चुकी है। जिसके चलते बारिश में ग्रामीण इसी तरह मशक्कत करते हुए शव यात्रा को मुक्तिधाम ले जाते हैं। लेकिन मुक्तिधाम भी केवल नाम का ही है। यहां ना तो कोई शेड है और ना ही लोगों के बैठने के लिए कोई स्थान शव को भी खुले में जलाना पड़ता है। दरअसल, बुधवार को देवी सिंह चौहान की दादी कमला बाई का निधन हो गया था। इस दौरान ग्रामीणों को उनकी अर्थी श्मशान घाट तक ले जाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी।
घंटों करना पड़ता है इंतजार
ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के मौसम में पानी गिरता है तो शव जलाने के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ता है क्योंकि यहां श्मशान घाट में किसी भी प्रकार की शेड की व्यवस्था नहीं है।
जिम्मेदार नहीं देते ध्यान
श्मशान घाट को लेकर कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से की लेकिन आज तक जिम्मेदार अधिकारियों के कानों तक जूं तक नहीं रेंगी साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर भी कई बार शिकायत कर चुके हैं।
इनका कहना है
मामला संज्ञान में आया है। पूरे मामले को दिखवा कर जांच करवाई जाएगी।
हेमेंद्र सिंह, सीईओ जनपद पंचायत