Highlights

इंदौर

मानपुर की किशोरी का निकला शव

  • 26 Jul 2022

नदी में बोरी के अंदर मिला था
इंदौर। गौतमपुरा थाना क्षेत्र की चंबल नदी में शनिवार को बोरी में बंद मिली किशोरी के शव की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है। वह करीब डेढ़ माह पूर्व मानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता हुई थी। तब से ही परिजन उसकी तलाश में थे और अब उसकी लाश मिली है। उधर, घटना के बाद यानि मृतका की पहचान के बाद से समीप के गांव के रहने वाले दो नाबालिग भी लापता है। माना जा रहा है कि घटना से इनका कुछ संबंध है।
जानकारी के अनुसार मानुपर थाना क्षेत्र ग्राम फंफूद में रहने वाले एक परिवार की 17 साल की नाबालिग गत जून माह के शुरूआती सप्ताह में लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी यहां -वहां तलाश की, लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला तो पुलिस की शरण लेते हुए उसकी गुमशुदगी उसके परिजनों ने मानपुर थाने में की थी।
परिजनों ने की शिनाख्त
बताया जा रहा है कि तीन दिन पूर्व चंबल नदी में बोरी में बंद किशोरी का शव मिला था, जिसकी शिनाख्त परिजनों ने अपनी लापता बालिका के रूप में की । इसका खुलासा होने के बाद इस क्षेत्र में खासी हलचल व हड़कंप है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि मानपुर पुलिस को सूचना दी गई थी कि पास के ही गांव मतलबपुरा के दो किशोर भी उसी दिन से गायब हैं, जबकि एक किशोर कुछ दिन बाद लौट आया था, अगर पुलिस सख्ती दिखाती तो शायद कुछ खुलासा हो सकता था।
इस घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही इंदौर व विकासखंड के वरिष्ठ अधिकारी मानपुर थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। प्रारंभिक तौर पर थाना प्रभारी व जांच अधिकारी की कार्रवाई को लेकर नाराजगी भी बताई जा रही है।