इंदौर। बीती रात करीब पौने ग्यारह बजे महू के ड्रीमलैंड चौराहे पर दो युवकों ने एक विक्षिप्त युवक के साथ जमकर मारपीट की। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को दो व्यक्ति किस तरीके से जमीन पर लेटा कर बाल्टी और पत्थरों से मार रहे हैं।
पूरा घटनाक्रम ड्रीमलैंड वाइन शॉप के ठीक सामने हुआ। मामले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले मारपीट करने वाले युवक भाग निकले। दरअसल ये विक्षिप्त युवक राह चलते लोगों को आपत्तिजनक बातें बोल रहा था वहीं धर्म विरोधी बातें भी कर रहा था। इसी को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गयी कि नौबत मारपीट पर आ गई और दो युवकों ने मिलकर विक्षिप्त युवक कमल के साथ जमकर मारपीट की। उसे पत्थरों से भी मारा, जिससे तीन लोग घायल हो गए। जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन विक्षिप्त युवक को मारने वाले दोनों व्यक्ति भाग निकले। कोतवाली पुलिस ने विक्षिप्त गंभीर हालत में युवक को सिविल अस्पताल महू में भर्ती करवाया है। फिलहाल पुलिस मारने वाले दोनों अज्ञात युवकों की छानबीन कर रही है। वहीं थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह भदोरियाका कहना है कि शराब दुकान और आसपास के सीसीटीवी भी देखे जा रहे हैं जल्द ही मारपीट करने वाले युवकों को गिरफ्तार किया गया जाएगा।