Highlights

इंदौर

माफियाओं के विरूद्ध चलेगा अभियान

  • 20 Dec 2022

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने ली सभी एसडीएम की बैठक
इंदौर। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देश दिये है कि इंदौर जिले में माफियाओं के विरूद्ध अभियान प्रारंभ? किया जाये। इस अभियान के अंतर्गत अवैध रूप से कॉलोनी काटकर प्लाट बेचने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाये। साथ ही अन्य माफियाओं के विरूद्ध भी कार्रवाई हो।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज यहां कलेक्टर कार्यालय में सभी अपर कलेक्टर और एसडीएम की बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर, श्री अजयदेव शर्मा, श्री राजेश राठौर, श्री आर.एस. मण्डलोई तथा सुश्री सपना लोवंशी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा में हो। उन्होंने बैठक में भू-स्वामित्व योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये। योजना का क्रियान्वयन चरणबद्ध रूप से किया जाये। योजना के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जाये।
बैठक में योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही करने पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने भू-अभिलेख के प्रभारी अधिकारी तथा तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।