इंदौर। क्राइम ब्रांच टीम ने पलासिया पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए पलासिया इलाके से घेराबंदी कर फरहान पिता जमील खान चंदनवाला,नयापुरा पत्ती बाजार,अकील अंसारी पिता इलियास अंसारी , रानीपुरा को पकड़ा। आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बड़ी ग्वालटोली स्थित घरों से 2 अक्टूबर 23 को फरियादी के घर में घुसकर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों से मोबाइल बरामद कर पूछताछ की जा रही है। फरहान खान के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट सहित कई गंभीर अपराध के केस दर्ज है। आरोपियों से पूछताछ में चोरी की कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।
फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एरोड्रम थाना में दर्ज केस का फरार आरोपी स्थाई वारंटीं जेल से जमानत के बाद से ही फरार चल रहा है। आरोपी कौशल पिता नंदकिशोर कोष्टी परदेशीपुरा इलाके में देखा गया है। टीम ने घेराबंदी कर कौशल पिता नंदकिशोर कोष्टी को पकड़ा। आरोपी आदतन आरोपी है जिस पर पूर्व से ही थाना एमजी रोड, परदेशीपुरा, विजय नगर व परदेशीपुरा में डकैती की योजना, लूट, आम्र्स एक्ट व मारपीट जैसे 19 केस दर्ज हैं।
इंदौर
मोबाइल चोर पकड़ाए
- 29 Apr 2024