Highlights

इंदौर

मोबाइल में खो चुके बच्चों को वास्तविक दुनिया का अहसास करा रहे हैं जादूगर प्रिंस

  • 27 Oct 2022

शो के दौरान नोटो की बारिश, पानी में रहकर स्वयं को मौत से चुनौती देंगे
इंदौर। विश्व के सबसे कम उम्र के युवा जादूगर प्रिंस वी डी बैरागी अपने मायावी कारनामों से इंदौर के लोगों को चौंकाने के लिए इंदौर आ चुके हैं। मोबाइल में खो चुके बच्चों को वास्तविक दुनिया का एहसास कराने के लिए रविंद्र नाट्य गृह में जादूगर प्रिंस कई हैरतअंगेज कारनामे दिखा रहे हैं। अपने इस मैजिक शो के दौरान स्वच्छता, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज आदि का भी संदेश देते हैं।

Displaying Prince.jpg
युवा जादूगर प्रिंस महज 25 साल के हैं। 13 साल की उम्र से वह अपने शो करते आ रहे प्रिंस बताया कि आजकल के बच्चे स्मार्टफोन की दुनिया में खो चुके हैं जिससे उन्हें वे वास्तविक दुनिया की खुशियों से दूर हो चुके है। ऐसे बच्चों का बचपन वापस लौटाने के लिए इस तरह के शो काफी कारगर हैं। इस शो के दौरान वे अपनी जादुई कला से प्रिंस लडकी को नागिन बनाने, नोटो की बारिश, पानी में रहकर स्वयं को मौत से चुनौती देंगे। जादूगर प्रिंस ने बताया कि यह शो हर उम्र के दर्शक पसंद कर रहे है। रविंद्र नाट्य गृह में हर रोज सायं 5  और 8 बजे जादूगर प्रिंस के शो आयोजित किए जा रहे हैं। जादूगर प्रिंस ने जादू की कला अपने पिता जादूगर एस कुमार से सिखी थी । मुलत: शाजापुर के रहने वाले प्रिंस का ननिहान इंदौर में ही है। वे अब तक देश के विभिन्न शहरो में 180 से ज्यादा शो कर चुके है। इसके साथ ही वे विदेशों में भी अपनी कला दिखा चुके है। जादूगर प्रिसं अपने शो के जरीये स्वच्छता, बेटी बचाओ, हरियाली व पानी संरक्षण आदि का संदेश भी देते हैं।