इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में छात्र के साथ चेन लूट के मामले में पुलिस ने घटनास्थल पर मिले मोबाइल से तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। जबकि उनके एक अन्य साथी की तलाश की जा रही है। पकड़ाए आरोपियों में से एक अपराधी पर पहले से कई अपराध दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक अक्ष यादव निवासी भंवरकुआ ने बताया था कि वह बीएससी की पढ़ाई कर रहा था। शनिवार रात करीब डेढ़ बजे जब वह अपने दोस्त भविष्य शिवहरे और हर्ष के शिवशक्ति नगर स्थित घर से जा रहा था। तभी रास्ते में एक्टिवा पर आए बदमाशों ने इलाके में उसे रोककर गले पर झपट्टा मारा। जिसके बाद बदमाश गले से सोने की चेन लेकर फरार हो गए। इस दौरान अक्ष की आरोपियों से झूमाझटकी भी हुई थी। इस दौरान एक आरोपी का मोबाइल मोके पर गिर गया था। पुलिस ने उक्त मोबाइल के आधार पर अभिषेक उर्फ मयूर, अंकित पिता राजेश वर्मा और शुभम को पकड़ लिया है। वहीं एक अन्य साथी की तलाश की जा रही है।
पुलिस को शुरूआत में वारदात पर यकीन नहीं हुआ था। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिसने नाम पते लेकर छात्र को घर भेजा। शुभम का मोबाइल मौके पर गिर गया आरोपियों के पकड़ाने के बाद पुलिस ने छात्र को बुलाया और मामले में केस दर्ज कर लिया। टीआई के मुताबिक अंकित पर विजयनगर में केस दर्ज हैं। शुभम के भी रिकार्ड तलाशे जा रहे हैं।
इंदौर
मोबाइल से लुटेरों तक पहुंची पुलिस
- 12 Jul 2022