Highlights

इंदौर

मां-बेटों को पीटा

  • 23 Jul 2022

इंदौर। गाड़ी हटाने की बात पर हुए झगड़े में महिला और उसके बेटों के साथ मारपीट की गई। एमआईजी पुलिस ने बताया कि रेखा पति दिलीप यादव निवासी शिव शक्ति नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि हमारी मोटर साइकिल घर के बाहर रखी थी। हमारी मोटर साइकिल को बन्टी पाल हटा कर अपनी कार खड़ी कर रहा था मेरे लड़के तनिष्क व मोनु यादव ने मना किया कि गाड़ी मत हटाओ तो इसी बात को लेकर बन्टी पाल ने मेरे दोनों लड़को को गालियां देकर हाथ थप्पड़ो से मारपीट की मैं बीच बचाव करने गयी तो बन्टी ने मेरे साथ झूमाझटकी कर धक्का मुक्की की, जिससे मेरे पैर में मोच आ गयी थी ,मैरे पैर का एक्सरे कराया जिसमें फ्रेक्चर होना बताया है । मामले में पुलिस ने बंटी पाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसी प्रकार सागर पिता जगदीश सिंह ठाकुर (27) निवासी देवेन्द्र नगर लकडी की ताल अन्नपूर्णा ने राजेंद्रनगर थाने में विष्णु बंजारा निवासी आईडीए. मल्टी तेजपुर गडबडी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सागर ने पुलि को बताया कि विष्णु ने उसका रास्ता रोककर गालियां दी व लोहे के पाईप से पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी ।

वाहन चुराते रंगेहाथों पकड़ाया
इंदौर। द्वारकापुरी इलाके में एक वाहन चोर को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ा और उसकी धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ाए आरोपी से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार द्वारकापुरी किराना व्यापारी सुबह अपनी दुकान खोलने के लिए आए थे। इस दौरान दुकान के समीप ही एक युवक बुलेट पर बैठा हुआ दिखाई दिया। शंका होने पर जब व्यापारी ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे कोई बैठाकर गया है और उसका इंतजार कर रहा है। उसके जवाब से व्यापारी का शक और गहरा गया और उसने सख्ती से पूछना शुरू किया तो युवक भागने लगा। इस पर शोर मचाते हुए करीब 5 सौ मीटर उसका पीछा कर लोगों की सहायता से पकड़ लिया। लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की और पुलिस को सौंप दिया। बताया जाता है कि आरोपी ने बुलेट का सेंट्रल लॉक तोड़ दिया था और उसे ले जाने की फिराक में था। पकड़ाए बदमाश से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है।

आज रात में दो घंटे बिना कपड़े के बात करो
इंदौर। एक किशोरी के आरोपी ने अश्लील फोटो ले लिए और उन्हें वायरल कर बदनाम कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने उसे धमकाया भी कि आज रात में बिना कपड़ों के दो घंटे बात करो।  मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। सांवेर रोड पर रहने वाली 15 साल की पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर आरोपी द्वारा परेशान किया जा रहा है। आरोपी ने उसके अश्लील फोटो रिश्तेदारों और परिचितों में वायरल कर बदनाम कर दिया। गत दिनों ने उसने व्हाट्सअप कॉल कर कहा कि आज रात में  दो घंटे बिना कपड़े के बात करो नहीं तो तो सिर्फ तुम्हारे रिश्तेदारों में फोटो भेजा है। कल और ज्यादा बदनाम कर दूंगा। उसकी धमकी से डरी-सहमी पीडि़ता ने यह बात अपने परिजनों को बताई। तो वे उसे थाने लेकर आए। मामले में पुलिस केस दर्ज कर मोबाइल नंबरों के आधार पर आरोपी का पता लगा रही है।

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
इंदौर। छोटी ग्वालटोली पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर गुजरात के आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी युवती को शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा और बाद में शादी से इनकार कर दिया। पुलिस के अनुसार 43 साल की पीडि़ता की शिकायत पर नाजू पिता रणछोड़ भाई (46) निवसी सरदार स्टेट फतेहगंज वड़ोदरा गुजरात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उससे जान पहचान बढ़ाई और फिर शादी का झांसा देकर छोटी ग्वालटोली स्थित वैष्णव होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में कई बार इसी तरह झांसा देकर अस्मत से खिलवाड़ करता रहा। मामले में पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।

वृद्धा की हत्या, खेत के पास मिली थी लाश
इंदौर। मानपुर थाना क्षेत्र में वृद्धा की हत्या के बाद उसकी लाश को फेंक दिया गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि उसे गला दबाकर मारा गया था। पुलिस के अनुसार गत दिनों थाना क्षेत्र स्थित ग्राम खेड़ी सिहोद में कुमटी रोड पर शांताबाई के खेत के पास एक वृद्ध महिला का शव पड़ा मिला था। पुलिस ने मृतका की पहचान 80 वर्षीय जुलेश के रूप में की। वहीं संदिग्ध मौत मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। पीएम रिपोर्ट में पुलिस को पता चला कि जुलेशा की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को फेंका गया था। कल पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात आरोपी पर केस दर्ज किया है। पुलिस को शंका है कि किसी परिचित ने ही घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल आगे की जांच करते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है।

ठेकेदार की हत्या कर जलाया था शव
इंदौर। बडग़ोंदा थाना क्षेत्र के जंगल में लाश जलाने के मामले में पुलिस ने जांच की तो पता चला कि लाश ठेकेदार की थी, जिसकी हत्या कर शव जलाया गया था। पुलिस ने मामले में आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान हंसराज निवासी पीपलदिया गांव के रूप में हुई है।  मामले में एक महिला उसके पति कन्हैया लाल सहित रिश्तेदार अजय और उसके भाई राकेश को हिरासत में लिया है।  हंसराज के कन्हैया लाल की पत्नी से उसके प्रेम संबंध थे। इसे लेकर विवाद की स्थिति बनी थी।  महिला ने अपने पति और रिश्तेदारों के साथ मिलकर हंसराज की हत्या कर बाद में शव को बडग़ोंदा के जंगल में ले जाकर कंडे डालकर जला दिया था। पुलिस ने मृतक के मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपियों तक पहुंचकर मामले का पर्दाफाश किया है।

आटो रिक्शा चुरा ले गया
इंदौर। मल्हारगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का आटो रिक्शा चोरी हो गया। पुलिस के अनुसार विष्णु जोशी पिता गौरीशंकर निवासी द्वारकापुरी ने बताया कि वह लाल अस्पताल के पास अपना आटो रिक्शा खड़ी करने के बाद शनि मंदिर में दर्शन करने के लिए गया था, जब वापस लौटा तो गाड़ी रखे स्थान पर नहीं थी। कोई अज्ञात बदमाश उक्त गाड़ी चोरी कर ले गया।