Highlights

इंदौर

मामूली विवाद में भिड़े दो परिवार, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट, तलवार से हमला

  • 20 May 2022

इंदौर। आजाद नगर में दो परिवारों के बीच बच्चे से गाड़ी गिरने की मामूली बात पर विवाद हो गया और तलवारें निकल गईं। विवाद ने इतना तूल पकड़ा की गाड़ी मालिक ने तलवार लाकर बच्चे के पिता के सिर पर दे मारी। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से डंडे और पत्थर चलने लगे। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। झगड़ा शांत करवाकर घायलों को अस्पताल भेजा। रात में पुलिस ने गाड़ी मालिक पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया। जबकि दूसरे पक्ष की शिकायत पर भी मारपीट को लेकर कार्रवाई हुई है।
पुलिस के मुताबिक घटना मूसाखेड़ी के मयूर नगर की है। यहां रहने वाले सुरेश यादव की शिकायत पर श्यामू यादव, उसकी पत्नी कविता, बेटा अंकुश यादव और पिंटू यादव पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि श्यामू यादव की पत्नी की स्कूटी घर के बाहर खड़ी थी। विकास यादव के 11 साल के बेटे से वह गलती से गिर गई। इस बात पर श्यामू ने घर के बाहर आकर विकास के बेटे को अपशब्द कहना शुरू कर दिए। इस बात को लेकर विकास व उसके परिवार के लोगों ने आपत्ति ली थी। तभी श्यामू अपने घर से तलवार लेकर आया और वहीं विकास के सिर पर मार दी। इसके साथ ही श्यामू के परिवार से उसके बेटे और पत्नी ने विकास के परिवार के लोगों ने डंडों से पीटना शुरू कर दिया। सभी ने गली में पत्थर भी फेंके।
पुलिस के मुताबिक इस संघर्ष में दूसरे पक्ष को भी चोंटे आई है। जिसमें श्यामू की शिकायत पर विकास, सुरेश यादव पत्नी कविता पर मारपीट करने और अपशब्द कहने के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपियों को रात में ही हिरासत में ले लिया था। पुलिस के मुताबिक विकास लोडिंग ऑटो चलाता है। जबकि श्यामू रेस्टोरेंट पर काम करता है।