Highlights

इंदौर

मामला दसवी के छात्र की खुदकुशी का ...इंटरनेट पर खोजा था सुसाइड का तरीका

  • 19 Aug 2023

इंदौर। पिछले हफ्ते 10वीं के छात्र के सुसाइड मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि स्टूडेंट ने सुसाइड से पहले यू ट्यूब पर तरीके खोजे थे। उसने मोबाइल में तीन बार सुसाइड कैसे करें सर्च किया था। इसके बाद इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर बाय बाय लिखकर फंदे पर लटक गया। परिवार का आरोप है कि स्टूडेंट अपनी टीचर से परेशान था। स्कूल प्रबंधन ने परिवार के आरोपों को निराधार बताया है। पुलिस मामले की जांच अभी कर रही है।
घटना 12 अगस्त की है। लसूडिय़ा इलाके में रहने वाले 10वीं के स्टूडेंट सौम्य पिता स्व. मुकेश जायसवाल स्कूल से लौटा। वह स्कीम नंबर 54, निपानिया स्थित न्यू ईरा स्कूल में पढ़ता था। परिवार का आरोप है कि सौम्य अपना सेक्शन चेंज करना चाह रहा था। लेकिन स्कूल में मैनेजमेंट इस बात पर राजी नहीं था। परिवार का आरोप है कि उसे क्लास की टीचर टॉर्चर कर रही थी। सौम्य को क्लास में मस्ती करने के चलते एक सप्ताह के लिए सस्पेंड भी किया गया था। को परिजन लसूडिय़ा थाने पर एएसआइ यादव से मिले। इस मामले में परिवार टीचर पर केस दर्ज करने की मांग कर रहा है। भाई सुमित ने बताया कि सौम्य के मस्ती करने पर उसकी कम्प्यूटर टीचर लगातार टॉर्चर कर रही थी। 28 जुलाई को उसे 7 दिन के लिए स्कूल नहीं आने की बात कही गई। इसके बाद वह 9 अगस्त से फिर से स्कूल जा रहा था। 26 जुलाई को टीचर की शिकायत करने मैं खुद स्कूल गया था। सुसाइड के बाद स्कूल प्रबधंन ने टीचर को छुट्टी पर भेज दिया।
लसूडिय़ा थाना पुलिस का कहना है कि तीन बिंदु पर जांच की जा रही है। पहला परिवार का बयान दूसरा ये कि वह पढ़ाई में कमजोर था। और तीसरा बिंदु यह है कि सौम्य अपनी किसी दोस्त से चैटिंग करता था। जिसके मैसेज और कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही है।