इंदौर> गलत उपचार से नाबालिग की मौत के मामले में परिजन सीएम से लेकर पीएम तक को शिकायत करेंगे। जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय अमितेष पिता थावर यादव की बुधवार को तबियत खराब हुई थी। जिसके बाद परिजन उपचार के लिए उसे जंजीरवाला चौराहे स्थित भंडारी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर को बताया कि उसे लगातार उल्टी-दस्त हो रहे हैं। डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाकर घर भेज दिया। परिजनों ने बताया कि घर पहुंचकर उसकी तबियत बिगड़ गई। गुरुवार सुबह वह उठा ही नहीं। उसका पूरा शरीर नीला पड़ गया।परिजन उसे भंडारी क्लीनिक लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने एमवाय अस्पताल जाने की सलाह दी। यहां पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। इधर, परिजनों ने हॉस्पिटल के बाहर चक्काजाम करते हुए अपनी नाराजगी व्यक्ति की। वही पूरे मामले की शिकायत मानवाधिकार और सीएम तक को करने की कही है। मामले में पुलिस ने बताया कि अभी तो उन्होंने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत का कारण क्या है।
इंदौर
मामला नाबालिग की मौत का ... सीएम को भी करेंगे शिकायत
- 30 Jul 2022