आरोपी से पूछताछ और जांच में होंगे चौंकाने वाले खुलासे
इंदौर। चन्दन नगर पुलिस द्वारा एमपी ऑनलाइन की आड़ में नकली वोटर आईडी बनाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पंचायत चुनाव के समय यह शिकायत मिली थी कि इलाके के एक ऑनलाइन सेंटर पर कुछ लोगों द्वारा सैकड़ों की तादाद में नकली वोटर आईडी बनाए गए हैं। सूचना पर पुलिस ने एमपी ऑनलाइन के सेंटर पर छापा मारकर नकली वोटर आईडी कार्ड बनाने वाले युवक को पकड़ा है। माना जा रहा है कि आरोपी से पूछताछ और जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं और अन्य आरोपी भी सामने आ सकते हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो यह सेंटर चंदनगर पुलिस के रडार पर पंचायत चुनाव के समय से ही था।
दरअसल पुलिस को चुनाव के समय ही लगातार शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र में महिलाओं के नकली वोटर आईडी कार्ड बनाकर फर्जी मतदान करवाया गया है। पुलिस ने नकली वोटर आईडी कार्ड बनवाने का ठेका एमपी ऑनलाइन सेंटर वाले को दिया। जैसे ही कार्ड छप कर मिले। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा उसके साथियों की तलाश जारी है।
कार्ड बनवाने का दिया था आर्डर
चंदननगर पुलिस ने सोमवार को जी नाइन कंप्यूटर सेंटर पर छापा मारकर वहां काम करने वाले कर्मचारी अजहर खान को पकड़ा है। पुलिस ने अपने एक पंटर के मार्फत ढाई सौ कार्ड बनवाने का आर्डर आरोपी को दिया था। आरोपी ने कल कार्ड छाप लिए। कार्ड लेने पुलिस पहुंच गई। अजहर को पकड़ कर लेकर आए। यह सेंटर किसी अन्य अजहर के नाम पर है। बताया जा रहा है वह इंदौर के बाहर ही रहता है।
सबूत मिलते ही धरदबोचा
पुलिस ने जब पकड़ में आए अजहर से पूछताछ की तो चौंकाने वाली बातें सामने आई। लंबे समय से वह इसी तरह से वोटर आईडी कार्ड बना रहे थे। पुलिस को पंचायत चुनाव के समय से लगातार शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र में फर्जी मतदान हुए हैं। जीनाईन सेंटर के बारे में पुलिस को खबर भी कर दी गई थी। लेकिन पुलिस को ठोस सबूत हाथ नहीं लग रहे थे। कल जैसे ही सारी चीजें हाथ लगी वैसे ही आरोपी को पकड़ लिया गया है। अब उससे पूछताछ की जा रही है। सेंटर के मालिक सहित अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी आगे की जांच की जा रही है। वहीं यह भी पता लगाया जा रहा है कि किन लोगों ने इनसे फर्जी आईडी बनवाए थे। माना जा रहा है कि इन लोगों पर कार्रवाई की जा सकती है।
इंदौर
मामला नकली वोटर आईडी कार्ड बनाने का ... पुलिस को पंचायत चुनाव के समय मिली थी शिकायत
- 13 Jul 2022