इंदौर। एक महिला के पास पहुंचे पिता-पुत्र ने उससे रुपयों की मांग करते हुए धमकाया कि मैं यहां का दादा हंू। दस हजार रुपए दे। जब महिला ने रुपए देने से इनकार किया तो दोनों ने मारपीट करते हुए हमला कर घायल कर दिया।
छत्रीपुरा थाना पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली फरियादी सोनिया पति संजय कौशल छत्रीपुरा ने शिकायत में बताया कि कल शाम सात बजे उसके घर पर नवाब खान पिता इब्राहिम खान और तेहनूर खान पिता नवाब खान निवासी टाटपट्टी बाखल आए और बोले की तू ?याज पर पैसे चलाती है। मैं यहां का दादा हूं। यहां रहना है तो मुझे 10 हजार रुपए देना पड़ेंगे। महिला ने इंकार किया तो आरोपी ने गालियां देकर किसी नुकीली चीज से उसके दाएं हाथ पर हमला कर दिया और भाग निकला ।
उधर, शिप्रा पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर एक युवक और उसकी पत्नी के खिलाफ छेड़छाड , मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। पुलिस के अनुसार फरियादी ने शिकायत में बताया कि 3 जून को वह सांवेर रोड भोलेनाथ के मंदिर के सामने थी। इसी दौरान अर्जुन राठौर निवासी चौधरी कॉलोनी ने उसका बुरी नीयत से हाथ पकड़ लिया। इसका जब युवती ने विरोध किया तो अर्जुन की पत्नी ने फरियादी के साथ मारपीट कर दी वहीं अर्जुन व उसके परिजनों ने जान से मारने की धमकी दी।
इंदौर
मैं यहां का दादा हूं रुपए दे, महिला पर किया हमला
- 07 Jun 2022