ऐक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु से एक फैन ने उनके इंस्टाग्राम के 'आस्क मी ऐनिथिंग सेशन' में उनकी पहली कमाई पूछी जिस पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया। समांथा ने उसमें बताया है कि जब वह 10वीं-11वीं कक्षा में थीं तब उन्होंने एक होटल में आयोजित कॉन्फ्रेंस के लिए बतौर होस्टेस 8-घंटे काम किया था जिसके लिए उन्हें ₹500 मिले थे।
मनोरंजन
मेरी पहली कमाई 500 थी: समांथा

- 19 Apr 2022