Highlights

इंदौर

मारीशस से आए एनआरआई की हालत में सुधार

  • 18 Jan 2023

वेंटिलेटर सपोर्ट से मिली राहत; डॉक्टरों की टीम लगातार कर रही मॉनिटरिंग
इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मारीशस से आए एनआरआई जयंतदत्त सदाशिव की हालत में अब सुधार है। उन्हें 8 जनवरी की रात एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। तब उनकी शुगर बहुत ज्यादा बढ़ गई थी, ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा बढ़ गया था और अन्य तकलीफें भी थी जिसके चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. महक भण्डारी ने बताया कि वे हाईपरटेंशन पेशेंट हैं तथा उस दौरान उन्होंने नियमित दवाइयां नहीं ली थी जिसके चलते उनकी हालत बिगड़ी थी। इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनका इलाज खुद डॉ. महक भण्डारी (सर्जन), डॉ. राहुल जैन (न्यूरो फिजिशियन), डॉ. एडी भटनागर (कार्डियोलॉजिस्ट), डॉ. प्रदीप गुप्ता (कार्डियोलॉजिस्ट), डॉ. सुबोध बांझल (इंडोक्रिनोलॉजी), डॉ. आरके झा (एमडी मेडिसिन) और डॉ. सपना पाण्डे (एमडी मेडिसिन) कर रही है। डॉक्टरों के प्रयास तथा ट्रेकोस्टोमी करने के बाद उनकी हालत में अच्छा सुधार हुआ और वेंटिलेटर से हटा दिया है।
डॉ. भण्डारी ने बताया कि उन्हें टी पीस ऑक्सीजन सिस्टम पर रखा है तथा पूरी तरह होश में है। उनके सारे अंग काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि जयंतदत्त प्रवासी भारतीय सम्मेलन के एक दिन पहले विजय नगर क्षेत्र की एक होटल में ठहरे थे। उक्त होटल प्रशासन द्वारा तय किए गए 40 होटलों में नहीं था। इस बीच मेडिकल की टीम व अन्य होटल प्रबंधन के लोगों को उनके तबियत बिगडऩे की सूचना मिली तो उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था।