Highlights

इंदौर

मिलों की जमीन का दौरा कर अधिकारियों ने देखी वस्तु स्थिति

  • 05 Nov 2022

 अब सरकार को भेजी जाएगी विस्तृत जानकारी की रिपोर्ट
इंदौर। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने 3 मिलों की जमीन का दौरा कर वहां की स्थिति को देखा है । अब इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को भेजी जाएगी ।
राज्य सरकार की ओर से पिछले दिनों एक पत्र कलेक्टर इंदौर को प्राप्त हुआ था । इस पत्र में कहा गया था कि एनटीसी की जो मिले इंदौर जिले में स्थित है उनकी जमीनों की क्या स्थिति है ? यह देखकर वस्तु स्थिति पत्रक भेजा जाए । इस पत्र के आधार पर कल इंदौर के एडीएम अजय देव शर्मा ने तहसीलदार पटवारी और राजस्व निरीक्षक की टीम के साथ स्वदेशी मिल, मालवा मिल और कल्याण मिल की जमीन का दौरा किया ।
 उन्होंने अपने साथियों के साथ पूरी जमीन को घूम कर देखा और इन जमीन के मामले में अब तक क्या हुआ है इसकी विस्तार से जानकारी प्राप्त की । इसमें से स्वदेशी मिल की जमीन एनटीसी के द्वारा बेची जा चुकी है जबकि मालवा मिल और कल्याण मिल की जमीन अभी जस की तस है । इन जमीनों का प्रशासनिक टीम के द्वारा दौरा करने के बाद अब इस बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को भेजी जाएगी ।
यह तो सभी को मालूम है कि मध्य प्रदेश सरकार की आर्थिक स्थिति खराब है । सरकार को अपने कामकाज को चलाने के लिए लगातार बाजार से कर्ज लेना पड़ रहा है । ऐसे में सरकार जमीनों को बेचकर कुछ अतिरिक्त राशि जुटाने की कोशिश में लगी रहती है । हाल ही में सरकार के द्वारा बाजार से 2000 करोड रुपए का कर्जा लिया गया है । इस तरह अब तक प्रदेश पर सवा 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज हो गया है ।