Highlights

इंदौर

मूल स्वरूप में लौटने लगा राजवाड़ा

  • 27 Oct 2022

Displaying Rajwada22.jpg

इंदौर। स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा चार साल से राजवाड़ा के जीर्णोद्धार का काम किया जा रहा है। जहां सुरक्षा की दृष्टि से अगले हिस्से में लोहे के पाइप लगाए गए थे। हालांकि राजवाड़ा के ऊपरी हिस्से का जीर्णोद्धार व रंगरोगन होने के बाद सभी पाइप हटा लिए गए हैं, जिससे आकर्षक रोशनी के बीच राजवाड़ा का मूल स्वरूप दिखने लगा है। दरअसल राजवाड़ा चौक परिसर में इस बार फुटकर विक्रेताओं की दुकानें लग रही हैं। इस कारण निचले हिस्से के सामने लगे टिन शेड को नहीं हटाया गया है। हालांकि सभी कार्य पूर्ण होने के बाद इन्हें भी हटा दिया जाएगा। गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा सात मंजिला राजवाड़ा इमारत की पुरानी संरचना को मजबूती देने का काम जनवरी 2018 में शुरू किया गया था, जिसे जनवरी 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा था। इस पर अब तक 13 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। इधर, स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा राजवाड़ा और गांधी हाल पर आकर्षक विद्युत रोशनी की व्यवस्था को नियमित करने की योजना है। इसके लिए एजेंसी तय हो चुकी है और एजेंसी जल्द ही विद्युत रोशनी का स्थायी इंतजाम करेगी।