Highlights

इंदौर

मुस्लिम समाज ने किया सांसद का सम्मान

  • 02 Jun 2022

इंदौर। गरीब बच्ची के इलाज के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद दिलाने के लिए सांसद शंकर लालवानी का मुस्लिम समाज ने सम्मान किया। एपीजे कलाम फाउंडेशन के अध्यक्ष साजिद रॉयल ने बताया मुस्लिम समाज द्वारा सांसद का शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें साफा बांधकर व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। इंदौर गौरव दिवस पर समाजजनों ने सांसद से कहा आप इंदौर का गौरव हो,सबके सुख-दुख में खड़े रहते हो। चन्दननगर की ढाई महीने की बच्ची के शारीरिक रूप से कमजोर होने की वजह से हाथ पैर मुड़े थे। जन्म के बाद से ही उसके शरीर के अंग विकसित नहीं हो रहे हैं। सर्जरी के लिए डॉक्टर ने लाखों रुपए की जरूरत बताई। लेकिन परिजनों की आर्थिक स्थित कमजोर है। इसलिए इलाज कराना संभव नहीं था। उन्होंने अधिकारियों से भी मदद मांगी थी। लेकिन, सिर्फ आश्वासन मिला था। ऐसे में जब साजिद रॉयल के माध्यम से सांसद शंकर लालवानी से मुलाकात को पहुंचे और यहां सीधे संवाद में परिजनों ने सांसद लालवानी को अपनी समस्या बताई।सांसद ने बच्ची की स्थिति को देखकर इलाज का भरोसा दिलाया। इस दौरान एपीजे कलाम फाउंडेशन के अध्यक्ष साजिद रॉयल, समाजसेवी  हाजी रियाज नियाजी, शाकिर मुन्ना, इदरिस मंसूरी, कुदरत शेख, जावेद रॉयल, जुबेर भाई, फिरोज भाई, जीशान खान सहित कई लोगों ने सांसद जनाब शंकर लालवानी का स्वागत किया और उनका शुक्रिया अदा किया।