इंदौर। आगामी माह में शहर में दो बड़े आयोजन होने जा रहे हैं पहला तो प्रवासी भारतीय सम्मेलन और दूसरा इन्वेस्टर्स समिट। इस आयोजन को लेकर प्रशासन के साथ-साथ नगर निगम के द्वारा भी शहर में तेजी से काम किए जा रहे हैं। बीआरटीएस कॉरिडोर पर जहां पेचवर्क के साथ-साथ रंग-रौंगन किया जा रहा है वहीं शहर के कई विशेष स्थानों पर भी सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है। हमेशा परंपरागत वस्तुओं से सजे रहने वाले ढक्कनवाला कुआ स्थित ग्रामीण हाट बाजार में निगम के द्वारा विशेष सौंदर्यीकरण किया जा रहा है ताकि इन आयोजनों में आने वाले मेहमानों को परंपराओं से भी अवगत कराकर मालवा निमाड़ की संस्कृति के प्रति आकर्षित किया जा सके।
इंदौर में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में सम्मिलित होने वाले हमारे मेहमानों को मालवा-निमाड़ संस्कृति से परिचित कराने तथा हमारे लोकल प्रोडक्ट के बाजार एवं खान-पान के स्टॉल को प्रमोट करने के उद्देश्य से ग्रामीण हाट बाजार का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इसको लेकर ग्रामीण हाट बाजार का निरीक्षण किया। शहर के लोगों तथा प्रवासी भारतीयों के लिए मालवा-निमाड़ की वस्तुओं से सजे बाजार को हम प्रवासी भारतीय सम्मेलन की सूची में शामिल करेंगे।
इंदौर
मेहमानों के आगमन से पहले संवर रहा ग्रामीण हाट बाजार
- 08 Dec 2022