Highlights

इंदौर

मेहमानों के लिए एमआईसी सदस्यों को सौैंपी जिम्मेदारियां

  • 17 Dec 2022

प्रत्येक सदस्य के साथ रहेंगे एक अफसर व 6 पार्षद
इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के  महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एक ऐसा प्लान तैयार किया है जिससे मेहमानों को जरा भी परेशानी नहीं होगी। महापौर ने मेहमानों के लिए 14 तरह की व्यवस्थाएं की है। इन व्यवस्थाओं को अंजाम देने के लिए महापौर ने प्रत्येक व्यवस्था के लिए 1-1-6 की टीम बनाई है। यानी  एक टीम में एमआईसी सदस्य के साथ 6 पार्षद तथा एक अफसर रहेगा। महापौर ने हर टीम को काम बांट दिया है। एमआईसी सदस्यों और पार्षदों को प्लान की पीडीएफ फाइल बनाकर भेजी गई है। एमआईसी सदस्यों ने अपनी टीम के साथ काम शुरु कर दिया है।
सम्मेलन की व्यवस्थाओं के लिए एमआईसी सदस्यों 14 टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रत्येक टीम के साथ व्यवस्थाओं में आ रही परेशानियों को दूर करने तथा सहयोग के लिए एक अफसर रहेगा।