इंदौर। लसूडिय़ा इलाके मेंं एक फैक्टरी में काम के दौरान दीवार गिर जाने से एक मजदूर की मौत और महिला के घायल होने की घटना में पुलिस ने फैक्टरी मालिक प्रदीप दुबे निवासी तलावली चांदा के खिलाफ सुरक्षा में लापरवाही का केस दर्ज किया है। घटना प्रतीक पैकर्स फैक्टरी में 12 दिसंबर की शाम को हुई थी। हादसे में महादेव पिता मांगीलाल पाटीदार (40) निवासी ग्राम राहूखेडी की मौत हो गई थी और ललिता मंडलोई घायल हो गई थी।
टक्कर के बाद मारपीट, आयशर चालक पर केस दर्ज
इंदौर। टक्कर के बाद मारपीट के मामले में पुलिस ने आयशर चालक पर केस दर्ज किया है। आरोपी ने पहले कार को टक्कर मारी। जब कार मालिक ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ में भी मारपीट कर डाली। महू पुलिस ने बताया कि प्रकाश पिता कुमार बालानी निवासी लुनियापुरा महू की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी अपनी गाड़ी चलाकर लाया और उनकी कार को टक्कर मार दी। इससे गाड़ी के बंपर और गेट को नुकासन हुआ। उन्होंने आयशर वाले को गाड़ी ठीक से चलाने के लिए बोला इस पर आरोपी उनसे विवाद करने लगा। उनेक साथ गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसेक साथ मारपीट की। मारपीट में उसके हाथ में चोट आई है। आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट और एक्सीडेंट की धाराओं में केस दर्ज किया है।
दहेज के लिए सताया
इंदौर। प्रेम विवाह करने वाली युवती ने अपने पति के खिलाफ मारपीट दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। महिला थाना पुलिस के मुताबिक फरियादी निशा राजपूत निवासी ग्राम रोतापुरा कानपुर हाल मुकाम विजय नगर इंदौर की शिकायत पर उसके पति हरिओम राजपूत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीडि़ता ने बताया कि 2010 को उसने हरिओम से प्रेम विवाह किया था। शादी के पांच वर्ष बाद से ही पति छोटी छोटी बातों को लेकर परेशान करने लगे।
वसूलीबाजों ने पीटा
इंदौर। एक व्यक्ति को आरोपियों ने जमकर पीटा और बोले कि तूने अपने लोगों को यंहा क्यों रखा हर माह पैसा देना होंगे। पुलिस के मुताबिक फरियादी किशोर पिता पंढरीनाथ ठाकरे निवासी तिरूमाला टाउन की रिपोर्ट पर आरोपी चिंटू पंजाबी और अन्य साथी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फरियादी ने बताया कि आरोपी तिरूमाला टाउन की पार्किंग में मेरे दूसरे साथियों अली हुसैन,इरफान और रिहानुद्दीन को बुलाकर डरा धमका रहे थे। आरोपी चिंटू मुझसे बोला कि तूने अपने लोगों को यंहा पर रखा और मुझे पैसे भी नहीं दिए हैं। अगर इनको यंहा रखना है तो मुझे अभी और हर महीने पैसे देने होंगे। मैंने कहा कि कोई पैसे नहीं दूंगा तुम होते कौन हो पैसे मांगने वाले इस बात पर चिंटू और उसके साथी ने लात घूंसों से पीटा और धमकाया कि अगर हमें पैसा नहीं दिए तो जान से खत्म कर देंगे।