Highlights

इंदौर

मतगणना की तैयारी के लिए जमा हुए सैकड़ों कांग्रेसी

  • 16 Jul 2022

पार्षद का प्रत्याशी जीत जाए तो भी टेबल नहीं छोडऩा है
इंदौर । इंदौर नगर निगम के निर्वाचन की मतगणना के पूर्व आज कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता एक साथ जमा हुए इन कार्यकतार्ओं में जो मतगणना के अभिकर्ता हैं , उन्हें वरिष्ठ नेताओं के द्वारा यह निर्देश दिया गया कि पार्षद का प्रत्याशी जीत जाए तो भी हमें टेबल नहीं छोडऩा है । मतगणना के दौरान गड़बड़ी करने की भाजपा की हर कोशिश को नाकाम करने के लिए तैयार रहें ।
निवार्णा गार्डन में आज कांग्रेस जनों का स्नेह भोज और मेल मुलाकात की बैठक रखी गई । इस बैठक में भाग लेने के लिए सभी वार्डों के प्रत्याशी के साथ ही साथ मतगणना अभिकर्ता और प्रमुख नेता तथा कार्यकर्ता भी पहुंचे ।  इस बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कहा कि हमें समय से पहले मतगणना स्थल पर पहुंच कर अपने स्थान पर जाकर बैठ जाना है । हमें इस बात का ध्यान रखना है कि मतगणना में गड़बड़ी करने की कोई भी कोशिश सफल नहीं हो पाए । पार्षद पद के प्रत्याशियों का चुनाव परिणाम जल्दी आ जाता है । यदि आप का परिणाम आ जाए तो भी आपको टेबल छोड़कर नहीं जाना है । महापौर पद के लिए चल रही गिनती पर अपनी नजर और ध्यान दोनों रखना है । शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि पूर्व में हुए नगर निगम के चुनाव में मतगणना के दौरान धांधली करके भाजपा ने हमारे प्रत्याशी पंकज संघवी और शोभा ओझा को करवाया था । उन घटनाओं से हमें सबक लेना है इस बार हमें इन्हें गड़बड़ी करने का कोई अवसर नहीं देना है ।