Highlights

इंदौर

मतदाताओं को धमकाया, जांच के बाद कादरी पर केस दर्ज

  • 07 Jul 2022

इंदौर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने गुंडागर्दी, मतदाताओं को धमकाने के दो मामलों में जांच के आदेश दिए थे। जांच के बाद वार्ड 58 के कांग्रेस प्रत्याशी अनवर कादरी पर केस दर्ज किया गया।
दरअसल कादी के खिलाफ गुंडागर्दी और मतदाताओं को धमकाने की शिकायत प्रशासन को मिली थी। इसके बाद कलेक्टर ने एसडीएम प्रतुलचंद्र सिन्हा को जांच के आदेश दिए। वहीं बिचौली मदार्ना क्षेत्र में कांग्रेस नेता राधेश्याम पटेल के खिलाफ भी शिकायत मिली है। पटेल पर मतदाताओं को वोट डालने से वंचित किए जाने की शिकायत मिली है। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम अजय देव शर्मा को मामले की जांच के लिए कहा था जांच में शिकायत सही पाई गई तो कादरी के खिलाफ सराफा पुलिस द्वारा एसडीम सिन्हा की शिकायत पर केस दर्ज किया गया।
कंडिलपुरा चौराहे पर विवाद
कंडिलपुर चौराहा पर विवाद हो गया। भाजपा और कांग्रेस ने एक दूसरे पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है। बड़ा गणपति क्षेत्र में मतदान केंद्र के समीप बने काउंटर पर कार्यकतार्ओं की भीड़ को पोलिस ने हटाया। इसी तरह पंढरीनाथ मतदान केंद्र पर रहवासी बिना मतदान पर्ची के पहुंचने पर उन्हें लौटा दिया। इसे लेकर कांग्रेसियों की पीठासीन अधिकारी से बहस हुई।
कांग्रेस का आरोप, पीठासीन अधिकारी उम्मीदवारों को बता रहे चुनाव चिन्ह
विधानसभा तीन में हरसिद्धि में उर्दू स्कूल में विवाद हो गया। पीठासीन अधिकारी खुद ही वोटरों को उम्मीदवारों के चिन्ह बता रहे हैं। मामले में कांग्रेसियों ने आपत्ति दर्ज कराई है और कई भाजपा कार्यकतार्ओं को भी केंद्र से बाहर निकलने का कहा है। हरसिद्धि उर्दू स्कूल में विवाद के बाद सेक्टर अधिकारी भी मतदान केंद्र पर पहुंचे।
ईवीएम पर ब्लू निशान को लेकर विवाद
वार्ड नंबर- 25 की उम्मीदवार गुंजना रघुवंशी का आरोप है कि पिंक फ्लावर स्कूल में ईवीएम में कमल के फूल के आगे एक ब्लू निशान लगा हुआ है। उन्होंने कहा, मैं चेक करने गई तो पहले तो मुझे अंदर जाने नहीं दिया गया, जब मैंने विरोध किया तो जाने दिया। हालांकि तब तक वहां मौजूद लोग स्प्रिट से निशान को साफ करने लगे थे। इस दौरान मैंने मोबाइल से वीडियो बना लिया। मामले की शिकायत संबंधित से की है।